आनंद महिंद्रा ने 2017 में एलन मस्क को टैग करते हुए चुटकी ली थी – “अब तो आ जाओ एलन! पूरी मार्केट महिंद्रा को ही दोगे क्या?” उस समय भारत ने 2030 तक सभी गाड़ियां इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य रखा था, और मस्क ने इसकी सराहना की थी. अब 2025 में, जब टेस्ला ने भारत में अपने पहले "टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर" की शुरुआत की, तो महिंद्रा ने पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा – “Welcome to India @elonmusk and @Tesla… मिलते हैं चार्जिंग स्टेशन पर!” जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है.
महिंद्रा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं बाढ़ की तरह आने लगीं. एक यूजर ने लिखा –
कुछ यूजर्स ने तकनीकी दृष्टिकोण से टेस्ला को लेकर उम्मीद जताई. एक यूजर ने लिखा- “टेस्ला सिर्फ ईवी नहीं बेचता, वह AI से लैस टेक्नोलॉजी बेचता है. भारतीय कंपनियों को भी AI इंटीग्रेशन पर तेजी से काम करना होगा वरना बाज़ी टेस्ला मार लेगा.” वहीं एक अन्य यूजर ने चुटकी ली– “चार्जिंग स्टेशन पर तो जरूर मिलेंगे, लेकिन क्या वहां लाइन नहीं लगेगी?”
यूजर्स का एक बड़ा तबका टेस्ला की कीमत को लेकर सवाल उठा रहा है. Model Y की ऑन-रोड कीमत लगभग ₹61 लाख बताई जा रही है, जो कि भारत के मूल्य-संवेदनशील उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. एक यूजर ने लिखा – “टेस्ला को सफल होना है तो भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग करनी होगी, तभी कीमतें कम हो पाएंगी.” हालांकि कुछ यूजर्स ने आशा जताई कि टेस्ला का भारत में आना केवल एक शुरुआत है, और आने वाले समय में ज्यादा मॉडल्स और बेहतर प्राइसिंग देखने को मिल सकती है.