नई दिल्ली: हिमाचल की ठंड नहीं, बल्कि यामाहा की बिक्री की गर्माहट दिसंबर 2025 में बाजार में चर्चा का विषय बनी रही. इंडिया यामाहा मोटर ने इस महीने घरेलू बाजार में 54,914 यूनिट्स बेचकर मजबूत वापसी दर्ज की. दिसंबर 2024 में जहां कंपनी की बिक्री 36,780 यूनिट रही थी, वहीं इस बार करीब 49.30 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली.
इस बढ़त में सबसे अहम भूमिका हाल ही में लॉन्च हुई Yamaha XSR 155 की रही. लॉन्च के साथ ही यह मोटरसाइकल कंपनी की टॉप सेलिंग दोपहिया बन गई. इसने न सिर्फ स्कूटर सेगमेंट बल्कि FZ, R15 और Fascino जैसे भरोसेमंद मॉडल्स को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया.
दिसंबर 2025 में Yamaha XSR 155 की कुल 14,951 यूनिट बिकीं, जो कंपनी के सभी टू-व्हीलर्स में सबसे ज्यादा रही. RX100 की न्यू जेनरेशन सिबलिंग मानी जाने वाली इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,50,668 रुपये है. इसमें 155 सीसी इंजन मिलता है, जो 18.4 पीएस पावर और 14.2 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है. माइलेज 45.5 kmpl है.
Yamaha RayZR दिसंबर में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली यामाहा टू-व्हीलर रही. इस हाइब्रिड स्कूटर को 14,153 ग्राहकों ने खरीदा. दिसंबर 2024 में इसकी बिक्री 12,002 यूनिट थी. इस तरह RayZR ने सालाना आधार पर 17.92 फीसदी की बढ़त दर्ज की और शहरी ग्राहकों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी.
तीसरे नंबर पर Yamaha FZ मोटरसाइकल रही. दिसंबर 2025 में इसकी 10,291 यूनिट बिकीं. यह आंकड़ा दिसंबर 2024 की 8,558 यूनिट के मुकाबले करीब 20 फीसदी की सालाना वृद्धि दिखाता है. FZ अपनी स्टाइलिंग और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के चलते लंबे समय से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है.
यामाहा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक R15 दिसंबर 2025 में चौथे स्थान पर रही. इस दौरान इसकी 5,453 यूनिट बिकीं. दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 4,269 यूनिट था. इस तरह R15 ने 27.73 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की, जो स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में इसकी मजबूत मांग को दिखाता है.
टॉप-5 में जगह बनाने के बावजूद Yamaha Fascino की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. दिसंबर 2025 में इस स्कूटर की 4,630 यूनिट बिकीं. दिसंबर 2024 में Fascino की 5,475 यूनिट बिकी थी. इस तरह सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 15.43 फीसदी की कमी दर्ज की गई.
Yamaha की नेकेड स्ट्रीट बाइक MT-15 दिसंबर 2025 में छठे नंबर पर रही. इस दौरान इसकी 4,403 यूनिट बिकीं. दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 5,224 यूनिट था. आंकड़ों के मुताबिक MT-15 की बिक्री में सालाना आधार पर 15.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
Yamaha Aerox 155 मैक्सी स्कूटर दिसंबर 2025 में सातवें स्थान पर रहा. इस महीने इसकी 1,031 यूनिट बिकीं. दिसंबर 2024 में Aerox 155 की 1,248 यूनिट बिकी थी. इस तरह इसकी बिक्री में 17.39 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई.
दिसंबर 2025 में Yamaha R3 और MT-03 की मांग लगभग न के बराबर रही. इस महीने इन दोनों पावरफुल बाइक्स की सिर्फ 2 यूनिट बिकीं. दिसंबर 2024 में भी इनकी महज 4 यूनिट बिकी थी. कंपनी इन बाइक्स को मुख्य रूप से एक्सपोर्ट करती है.