menu-icon
India Daily

सर्दी के मौसम में कार को सही रखने के 5 अचूक उपाय, आज से ही करें फॉलो

अगर आप कार चलाते हैं तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें आपको सर्दियों के मौसम में जरूर फॉलो करना चाहिए. इससे आपकी कार इस मौसम में सही रहेगी.

Shilpa Shrivastava
सर्दी के मौसम में कार को सही रखने के 5 अचूक उपाय, आज से ही करें फॉलो
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में अपनी कार को सुरक्षित रखना बेहद ही जरूरी है. ठंड का मौसम कारों के लिए कई दिक्कतें पैदा कर सकता है. बर्फ, कोहरा और कम तापमान आपकी कार की परफॉर्मेंस और आपकी सुरक्षा पर असर डाल सकते हैं. ऐसे में इस मौसम में कार को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करने के लिए हम कुछ टिप्स दे रहे हैं.

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके, आप अपनी कार को खराबी से बचा सकते हैं और सर्दियों में सुरक्षित रह सकते हैं. तैयारी और देखभाल से सर्दियों में गाड़ी चलाना बहुत आसान और सुरक्षित हो जाता है.

कार को इस तरह रखें सुरक्षित: 

  1. सबसे पहले, अपनी कार की बैटरी रेगुलर चेक करें. ठंड का मौसम बैटरी की पावर कम कर देता है. पुरानी या कमजोर बैटरी अचानक खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है. अगर आपकी कार सुबह स्टार्ट होने में ज्यादा समय लेती है, तो इसकी बैटरी चेक कराने की जरूरत है. 

  2. कार के टायरों का ध्यान रखना ही जरूरी है. ठंड के मौसम में टायर का प्रेशर कम हो जाता है. ऐसे में इसे लगातार चेक करते रहें. टायर में कम हवा होती है तो उनकी पकड़ सड़क पर नहीं बन पाती है. इनके फिसलने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में ज्यादा ठंड में सड़क पर बेहतर ट्रैक्शन के लिए सर्दियों के टायर इस्तेमाल करने के बारे में सोचें.

  3. अपनी कार में सभी फ्लूइड चेक करें. इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लूइड, कूलेंट और विंडशील्ड वॉशर फ्लूइड सही लेवल पर होने चाहिए. विंटर-ग्रेड इंजन ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इंजन को जमने से रोकने के लिए हमेशा एंटीफ्रीज कूलेंट का इस्तेमाल करें. विंडशील्ड के लिए, विंटर वॉशर फ्लूइड का इस्तेमाल करें जिससे वह जमे नहीं.

  4. विंडशील्ड और लाइट को साफ रखना चाहिए, जिससे व्यू ब्लॉक न हो. इसके साथ ही सुनिश्चित करें कि आपके वाइपर अच्छी कंडीशन में हों और अगर उन पर निशान पड़ जाएं तो उन्हें बदल दें. कोहरे या बर्फीली जगहों पर दिन में भी हेडलाइट चालू रखें जिससे दूसरे आपको साफ देख सकें.

  5. सुबह कार स्टार्ट करते हुए उसे धीरे-धीरे गर्म करें. आपको इसे ज्यादा देर तक आइडल रखने की जरूरत नहीं है. इंजन स्टार्ट करें और पहले कुछ मिनटों तक धीरे-धीरे चलाएं. इससे इंजन और दूसरे पार्ट्स फ्यूल बर्बाद किए बिना सुरक्षित रूप से गर्म हो जाते हैं.