menu-icon
India Daily

SUV की भीड़ में भी सेडान का जलवा बरकरार, ये 5 वजहें बनाती हैं इसे आज भी कारों का किंग

भारतीय ऑटो बाजार में SUV का क्रेज तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके बावजूद सेडान कारों की खास पहचान आज भी बनी हुई है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Why Sedan Cars Are Still Special Even in the SUV Era
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में SUV कारों ने भारतीय सड़कों पर जबरदस्त पकड़ बना ली है. ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस और दमदार लुक के कारण लोग SUV को ज्यादा पसंद करने लगे हैं. इसके चलते ऐसा माना जाने लगा कि सेडान कारों का दौर अब खत्म हो रहा है. लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. आज भी बड़ी संख्या में लोग सेडान को अपनी पहली पसंद मानते हैं.

सेडान कारें सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि आराम, संतुलन और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मानी जाती हैं. कम ऊंचाई, बेहतर एयरोडायनामिक्स और संतुलित वजन इन्हें ड्राइविंग के मामले में खास बनाता है. यही वजह है कि SUV के बढ़ते चलन के बावजूद सेडान का क्रेज पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

बेहतर ड्राइविंग कम्फर्ट और स्टेबिलिटी

सेडान कारें सड़क के ज्यादा करीब होती हैं, जिससे उनका सेंटर ऑफ ग्रेविटी कम रहता है. इसका फायदा यह होता है कि हाईवे पर तेज रफ्तार में भी गाड़ी ज्यादा स्थिर रहती है. लंबे सफर में सेडान का सस्पेंशन और सीटिंग पोजिशन थकान कम करती है, जो SUV के मुकाबले इसे ज्यादा आरामदायक बनाती है.

शानदार माइलेज और कम रनिंग कॉस्ट

SUV की तुलना में सेडान कारें हल्की होती हैं और उनकी बॉडी डिजाइन ज्यादा एयरोडायनामिक होती है. इसका सीधा फायदा माइलेज में देखने को मिलता है. कम ईंधन खपत के कारण सेडान रोजाना इस्तेमाल के लिए ज्यादा किफायती साबित होती है. यही वजह है कि ऑफिस जाने वाले और लंबी दूरी तय करने वाले लोग इसे आज भी पसंद करते हैं.

प्रीमियम लुक और क्लासी डिजाइन

सेडान कारों का डिजाइन हमेशा से एलिगेंट और प्रीमियम माना जाता रहा है. लो-स्लंग बॉडी और लंबा प्रोफाइल इसे एक अलग पहचान देता है. कई लोग सेडान को स्टेटस सिंबल के रूप में देखते हैं, क्योंकि इसका लुक SUV की तुलना में ज्यादा सलीकेदार और प्रोफेशनल माना जाता है.

बेहतर हैंडलिंग और कंट्रोल

शहर की तंग सड़कों और तेज मोड़ों पर सेडान कारें बेहतर कंट्रोल देती हैं. कम ऊंचाई और संतुलित वजन के कारण स्टेयरिंग रिस्पॉन्स ज्यादा सटीक होता है. यही कारण है कि ड्राइविंग के शौकीन लोग सेडान को ज्यादा एंजॉय करते हैं और इसे SUV से ज्यादा मजेदार मानते हैं.

हाईवे पर परफॉर्मेंस का भरोसा

हाईवे ड्राइविंग के लिए सेडान कारें अब भी पहली पसंद मानी जाती हैं. तेज रफ्तार पर भी कम बॉडी रोल और बेहतर ब्रेकिंग सेफ्टी को बढ़ाती है. लंबी दूरी की यात्रा में सेडान की स्मूदनेस और साइलेंट केबिन इसे SUV के मुकाबले एक अलग ही स्तर पर ले जाती है.