menu-icon
India Daily
share--v1

अगस्त में रहेगी गाड़ियों की भरमार, SUV से Sedan तक कई Cars होंगी लॉन्च

Upcoming Cars in August 2024: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस महीने कई एसयूवी और सेडान कार लॉन्च होने जा रही हैं. इस लिस्ट में Tata Curvv, Mahindra Five Door Thar Roxx, BMW New 5 Series आदि शामिल हैं. इनकी कीमत क्या हो सकती है और फीचर्स क्या-क्या दिए जा सकते हैं, चलिए जानते हैं यहां.

auth-image
India Daily Live
Tata Curvv
Courtesy: Tata

Upcoming Cars in August 2024: अगस्त 2024 में कई कार लॉन्च होने जा रही हैं. इस महीने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री हर जरूरत को पूरा करने पर काम कर रही है जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल, हाइब्रिड, कूप एसयूवी और सेडान समेत कई तरह के मॉडल शामिल हैं. इस महीने कई ऐसी गाड़ियां भी लॉन्च होंगी जिनका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था. तो अगर आपको भी नई गाड़ी खरीदने का मन है तो यहां हम आपको इन अपकमिंग गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.

इस लिस्ट में Tata Curvv, Mahindra Five Door Thar ‘Roxx, BMW New 5 Series, Maruti New Dzire, Citroen Basalt, Lamborghini Urus SE और Hyundai Alcazar शामिल हैं.

Tata Curvv:

पहले कूप एसयूवी सिर्फ लग्जरी सेगमेंट के लिए थीं, लेकिन अब ये टाटा कर्व के साथ बजट में भी पेश की जाएंगी. इन गाड़ियों का मुकाबला कर्व हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर जैसी लोकप्रिय कारों से होगा. इसकी अनुमानित कीमत 10.50 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है. यह पेट्रोल, डीजल और ईवी में आ सकती है जिसकी रेंज 500 किमी तक है.

Mahindra Five Door Thar ‘Roxx:

महिंद्रा थार रॉक्स अपने नए 5-डोर वेरिएंट के साथ मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा को टक्कर दे सकती है. यह 4×4 एसयूवी जीप रैंगलर से प्रेरित है. इसका लुक कमाल का है और इसमें एक एक्सटेंडेड व्हीलबेस की सुविधा दी गई है. इसकी कीमत 13 लाख से शुरू होकर 25 लाख (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है.

BMW New 5 Series:

बीएमडब्लू 5 सीरीज की आठवीं जनरेशन पहले से ही ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हो चुकी है जिसमें स्पोर्टी एलिगेंस, ग्राउंड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी और शानदार रियर स्पेस दिया गया है. यह जून से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. यह नई 5 सीरीज सेडान पेट्रोल ऑप्शन के साथ आती है. 85 लाख से 1 करोड़ रुपये तक इसे लॉन्च किया जा सकता है. यह कार कई एडवांस फीचर्स से लैस हो सकती है.

Swift Dzire 2024:

SUV के क्रेज के बावजूद, मारुति डिजायर एक टॉप सेलिंग सेडान कार है. यह 2024 में फिर से लौट रही है. खबरों के अनुसार, नई स्विफ्ट का लुक तोड़ा चेंज होगा जिसमें नया बंपर, एलईडी हेडलैंप और रिफ्रेश ग्रिल शामिल हैं. अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाली नई डिजायर की कीमत मौजूदा मॉडल के समान ही होने की उम्मीद है.

Citroen Basalt 2024:

SUV लवर्स के लिए यह महीने बढ़िया रहेगा. इस महीने सिट्रोन बेसाल्ट लॉन्च करने जा रही है, जो एक प्रीमियम कूप एसयूवी है. इसका प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है और इस नए मॉडल के लिए वेटिंग काफी ज्यादा है. सिट्रोन बेसाल्ट में 110 बीएचपी, 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध कराएगा. इसकी कीमत 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.  

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!