menu-icon
India Daily

Toyota Urban Cruiser: टोयोटा अर्बन क्रूजर का नया प्रेस्टीज पैकेज लॉन्च, अब स्टाइल में मिलेगी हैदराबादी शान

टोयोटा का यह नया प्रेस्टीज पैकेज एक लिमिटेड एडिशन कस्टम एक्सेसरी पैक है जिसमें कुल 10 खास एक्सेसरीज़ दी गई हैं. इनका मकसद सिर्फ लुक्स को बेहतर बनाना नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस को भी प्रीमियम बनाना है. यह पैकेज खास उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी गाड़ी को थोड़ा हटके और क्लासी लुक देना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Toyota Urban Cruiser
Courtesy: Pinterest

SUV Launch 2025: अगर आप भी उन लोगों में हैं जो कार को सिर्फ चलाने का नहीं, बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट मानते हैं, तो टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइब्रिड का नया प्रेस्टीज पैकेज खास आपके लिए ही है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हैदराबाद में इस खास पैकेज की पेशकश की है, जो SUV के लुक को और भी ज्यादा प्रीमियम बना देता है.

हालांकि इसमें इंजन या टेक्नोलॉजी से जुड़े कोई बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन इसका एक्सटीरियर अपग्रेड जरूर ध्यान खींचने वाला है. इस पैकेज को खास उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपनी SUV में थोड़ी एक्स्ट्रा क्लास और दमदार लुक चाहते हैं.

क्या है इस प्रेस्टीज पैकेज की खासियत?

टोयोटा का यह नया प्रेस्टीज पैकेज एक लिमिटेड एडिशन कस्टम एक्सेसरी पैक है जिसमें कुल 10 खास एक्सेसरीज़ दी गई हैं. इनका मकसद सिर्फ लुक्स को बेहतर बनाना नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस को भी प्रीमियम बनाना है. यह पैकेज खास उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी गाड़ी को थोड़ा हटके और क्लासी लुक देना चाहते हैं.

1. बंपर और लाइट्स पर गार्निश
बंपर और हेडलाइट्स पर क्रोम या ग्लॉसी फिनिश की गई है जिससे गाड़ी को एक अग्रेसिव और बोल्ड फ्रंट लुक मिलता है. यह लुक शहर की ट्रैफिक में भी आपकी SUV को सबकी नज़रों में ला देता है.

2. रीयर टेलगेट और लैम्प्स पर क्रोम एक्सेंट
पीछे की ओर जो हल्के क्रोम टच दिए गए हैं वो SUV को प्रीमियम और हाई-एंड अपील देते हैं. ये छोटे लेकिन अहम बदलाव हैं जो कार के ओवरऑल डिजाइन को और भी शानदार बनाते हैं.

3. डोर विजर और बॉडी क्लैडिंग
डोर विजर बारिश में खिड़कियां थोड़ा खोलने पर पानी अंदर नहीं आने देते और बॉडी क्लैडिंग गाड़ी को साइड स्क्रैच और डेंट से बचाती है. मतलब स्टाइल + प्रोटेक्शन, दोनों का फायदा.

4. हुड एम्बलम और मस्क्यूलर टच
हुड पर दिया गया खास एंबलम या लोगो गाड़ी को एक अलग पहचान देता है और पूरी बॉडी पर दी गई क्लैडिंग SUV को स्पोर्टी और ताकतवर लुक देती है.

5. पावरट्रेन: स्टाइल तो बढ़ा ही, भरोसा भी बरकरार

टोयोटा ने इस प्रेस्टीज पैकेज में इंजन या तकनीकी बदलाव नहीं किए हैं, यानी परफॉर्मेंस वही पुराना, भरोसेमंद रहेगा.

दो पावरट्रेन ऑप्शन उपलब्ध हैं

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो छोटी दूरी के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड में भी चल सकता है. यह फ्यूल एफिशिएंसी और पर्यावरण के लिए अच्छा विकल्प है.

माइल्ड हाइब्रिड

इसमें भी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होता है लेकिन इसमें हल्की इलेक्ट्रिक असिस्टेंस होती है जो पिकअप और माइलेज दोनों में मदद करती है. साथ ही इसमें ऑल व्हील ड्राइव (AWD) भी दिया गया है जो खराब रास्तों या बारिश में बेहतर पकड़ देता है.

टोयोटा अर्बन क्रूजर प्रेस्टीज पैकेज एक ऐसा ऑप्शन है जो बिना इंजन छेड़छाड़ किए आपकी SUV को एक नया, शानदार और प्रीमियम लुक देता है. यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो स्टाइल और क्लास दोनों चाहते हैं, और वह भी टोयोटा की भरोसेमंद क्वालिटी के साथ.