India Daily Webstory

मानसून में गाड़ी के अंदर नहीं घुसेंगे सांप, बस आजमा लें ये 9 आसान ट्रिक


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/07/08 11:17:21 IST
1. गाड़ी के आसपास साफ-सफाई रखें

1. गाड़ी के आसपास साफ-सफाई रखें

    सांप आमतौर पर गंदगी और झाड़ियों में रहते हैं. अगर आपकी गाड़ी ऐसी जगह खड़ी है जहां घास, कचरा या झाड़ी है, तो खतरा बढ़ जाता है. पार्किंग से पहले आसपास की जगह साफ रखें.

India Daily
Credit: Pinterest
2. कार के बोनट और नीचे की जांच करें

2. कार के बोनट और नीचे की जांच करें

    मानसून में कार के गर्म हिस्सों जैसे इंजन या बोनट के नीचे सांप छुप सकते हैं. गाड़ी स्टार्ट करने से पहले एक बार बोनट खोलकर जरूर देखें.

India Daily
Credit: Pinterest
3. रात को कार कवर का इस्तेमाल करें

3. रात को कार कवर का इस्तेमाल करें

    कार को रात में ढककर रखने से उसमें सांप या अन्य जीवों के घुसने की संभावना कम हो जाती है. खासकर जब कार पेड़ के नीचे खड़ी हो.

India Daily
Credit: Pinterest
4. इंटीरियर को ड्राई और साफ रखें

4. इंटीरियर को ड्राई और साफ रखें

    गीली और बदबूदार कार का इंटीरियर सांपों को आकर्षित कर सकता है. कार के अंदर किसी भी तरह की नमी या फूड पार्टिकल्स को ना छोड़ें.

India Daily
Credit: Pinterest
5. परफ्यूम या स्प्रे का इस्तेमाल करें

5. परफ्यूम या स्प्रे का इस्तेमाल करें

    कुछ तेज खुशबू वाले स्प्रे या नेचुरल ऑयल (जैसे पिपरमिंट ऑयल) सांपों को दूर रखते हैं. कार में इनका हल्का छिड़काव करें.

India Daily
Credit: Pinterest
6. दरवाजों और खिड़कियों की सीलिंग चेक करें

6. दरवाजों और खिड़कियों की सीलिंग चेक करें

    गाड़ी के दरवाजों और खिड़कियों की रबर सीलिंग अगर ढीली हो तो सांप आसानी से अंदर घुस सकते हैं. इन्हें वक्त पर ठीक कराएं.

India Daily
Credit: Pinterest
7. रात में खुले शीशे या सनरूफ बंद रखें

7. रात में खुले शीशे या सनरूफ बंद रखें

    कई लोग कार में हवा आने के लिए खिड़कियां या सनरूफ थोड़ा खोल देते हैं, लेकिन यही रास्ता सांपों के लिए एंट्री पॉइंट बन सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
8. पार्किंग लोकेशन सोच-समझकर चुनें

8. पार्किंग लोकेशन सोच-समझकर चुनें

    कार ऐसी जगह पार्क करें जहां साफ-सफाई हो और आसपास झाड़ियां या गड्ढे न हों. आदर्श स्थिति में पक्की जमीन पर पार्क करें.

India Daily
Credit: Pinterest
 9. प्रोफेशनल इंस्पेक्शन कराएं

9. प्रोफेशनल इंस्पेक्शन कराएं

    अगर आप किसी ग्रामीण या ज्यादा हरियाली वाली जगह पर रहते हैं, तो समय-समय पर कार का प्रोफेशनल इंस्पेक्शन जरूर करवाएं.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories