menu-icon
India Daily

चाबी से लेकर टायर तक, सबकी टेंशन होगी खत्म; कार के लिए गार्ड से कम नहीं ये 4 चीजें

कार यात्रा को सुरक्षित, साफ-सुथरा और तकनीकी रूप से स्मार्ट बनाने के लिए बाजार में चार उपयोगी गैजेट तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
चाबी से लेकर टायर तक, सबकी टेंशन होगी खत्म; कार के लिए गार्ड से कम नहीं ये 4 चीजें
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: आज कार सिर्फ सफर का साधन नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी है. ऑफिस की भागदौड़ से लेकर पारिवारिक यात्राओं तक, कार सुविधा का पहला विकल्प है. लेकिन सफर तभी बेहतर बनता है जब कार व्यवस्थित और तकनीकी रूप से फिट रहे.

इसी जरूरत को समझते हुए ऑटो गैजेट बाजार में चार ऐसे डिवाइस चर्चा में हैं, जो ड्राइविंग को आरामदायक बनाने के साथ-साथ कार की छोटी-बड़ी परेशानियों पर भी नजर रखते हैं. ये गैजेट न केवल सुविधा बढ़ाते हैं, बल्कि सुरक्षा की भावना भी मजबूत करते हैं.

कार की सफाई अब झंझट नहीं

सफर के दौरान कार में रैपर, नैपकिन और बोतलें जमा होना आम बात है. टिनी कार ट्रैश कैन इसी समस्या का हल देता है. यह इतना छोटा होता है कि कार के कप होल्डर या दरवाजे की पॉकेट में आसानी से रखा जा सकता है. ड्राइव के बीच कचरा एक जगह रखना कार को साफ बनाए रखता है. यात्रा खत्म होने के बाद इसे खाली करना आसान रहता है. साफ कार मानसिक रूप से भी बेहतर अनुभव देती है, यही वजह है कि यह गैजेट तेजी से खरीदा जा रहा है.

चाबी खोने का तनाव खत्म

ब्लूटूथ की ट्रैकर एक छोटा लेकिन समय बचाने वाला डिवाइस है. इसे कार की चाबी के छल्ले में लगाया जाता है. अगर चाबी कहीं रखकर भूल जाएं, तो मोबाइल ऐप से उसकी लोकेशन तुरंत मिल जाती है. कई ट्रैकर्स दूरी ज्यादा होने पर फोन पर अलर्ट भी भेजते हैं. ऑफिस या घर की जल्दबाजी में चाबी ढूंढने में लगने वाला समय इससे बच जाता है. यही कारण है कि यह गैजेट रोजमर्रा के उपयोग में बेहद कारगर साबित हो रहा है.

टायर की हवा मिनटों में भरें

पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर लंबी यात्रा में सबसे भरोसेमंद साथी की तरह काम करता है. इसे कार के 12V पावर पोर्ट से जोड़ा जाता है. टायर में हवा कम होने पर यह मशीन कुछ ही मिनटों में दबाव सामान्य कर देती है. डिजिटल स्क्रीन वाले मॉडल हवा का दबाव भी दिखाते हैं, जिससे अंदाज की जरूरत नहीं रहती. अचानक हवा कम होने पर पेट्रोल पंप ढूंढने की मजबूरी खत्म हो जाती है. यात्रा में आत्मनिर्भरता बढ़ाने में यह गैजेट बड़ी भूमिका निभा रहा है.

कार की खराबी पहले ही पकड़ लें

वायरलेस ओबीडी2 स्कैनर इस सूची का सबसे तकनीकी और जरूरी गैजेट है. इसे कार के स्टीयरिंग के नीचे मौजूद ओबीडी पोर्ट में लगाया जाता है. यह ब्लूटूथ या वाई-फाई के जरिए मोबाइल से जुड़कर कार के ईसीयू से रियल-टाइम डेटा पढ़ता है. चेक इंजन लाइट जैसी चेतावनी आने पर यह डिवाइस समस्या का संभावित कारण तुरंत दिखा देता है. इससे मैकेनिक तक सही जानकारी पहुंचती है और समय व खर्च दोनों कम होते हैं.