एलन मस्क की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला आखिरकार भारत में अपनी पहली भौतिक उपस्थिति दर्ज करने जा रही है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला अपना पहला 'एक्सपीरियंस सेंटर' 15 जुलाई को मुंबई के प्रीमियम लोकेशन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में लॉन्च करने जा रही है.
यह स्टोर न सिर्फ टेस्ला का पहला शोरूम होगा, बल्कि भारत में उसके लंबे समय से चर्चित लॉन्च का प्रतीक भी बनेगा. हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग प्लान्स को लेकर अब भी तस्वीर साफ नहीं है, क्योंकि कंपनी सिर्फ डीलरशिप विस्तार पर ध्यान दे रही है, ना कि उत्पादन पर.
टेस्ला का यह पहला स्टोर एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर लॉन्च होगा, जहां ग्राहक टेस्ला की कारें देख और समझ सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के शंघाई स्थित टेस्ला फैक्ट्री से भेजे गए पांच मॉडल वाई वाहन पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं.
इन कारों की घोषित कीमत लगभग ₹27.7 लाख है, लेकिन भारी आयात शुल्क (लगभग ₹21 लाख) के कारण इनकी कुल कीमत काफी बढ़ जाती है. भारत में पूरी तरह से बनी कारों के आयात पर 70% तक टैक्स लगता है, जो टेस्ला की कीमत को आम ग्राहकों के लिए काफी ऊंचा बना देता है.
हालांकि टेस्ला भारत में स्टोर लॉन्च कर रही है, लेकिन कंपनी अब भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए इच्छुक नहीं दिख रही है. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के अनुसार, टेस्ला की फिलहाल सिर्फ डीलरशिप खोलने में दिलचस्पी है, न कि लोकल प्रोडक्शन में.
टेस्ला का भारत में स्टोर लॉन्च एक बड़ी शुरुआत है, लेकिन लोकल मैन्युफैक्चरिंग के बिना यह सिर्फ ब्रांड प्रेजेंस बनाकर रह सकता है. आने वाले समय में देखना होगा कि एलन मस्क भारत में असली 'मेक इन इंडिया' कदम कब उठाते हैं.