‘The Beast’ अमेरिका के राष्ट्रपति की आधिकारिक लिमोजिन कार है. इसका असली नाम Cadillac One है, लेकिन इसकी ताकत और सुरक्षा के कारण इसे 'The Beast' नाम दिया गया है.
Credit: Pinterest
2. पूरी तरह बुलेटप्रूफ
इस कार की बॉडी 8 इंच मोटे आर्मर्ड स्टील से बनी होती है, जो किसी भी गोली, ग्रेनेड या धमाके को झेल सकती है. इसके टायर भी रन-फ्लैट होते हैं जो फटने के बाद भी कार को कुछ किलोमीटर तक चला सकते हैं.
Credit: Pinterest
3. राष्ट्रपति की सुरक्षा सबसे ऊपर
कार में एक बॉक्स होता है जिसमें राष्ट्रपति का ब्लड ग्रुप मैच करने वाला खून रखा जाता है, ताकि आपातकाल में तुरंत ट्रांसफ्यूजन हो सके. साथ ही गैस अटैक से बचाव के लिए अंदर का वातावरण पूरी तरह सील्ड होता है.
Credit: Pinterest
4. हथियारों से लैस
इस कार में नाइट विज़न कैमरे, आंसू गैस, शॉटगन और अन्य हथियारों का भी इंतजाम होता है. इसमें राष्ट्रपति के सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए भी सीट्स होती हैं.
Credit: Pinterest
5. गुप्त कोड और टेक्नोलॉजी
कार में हाई सिक्योरिटी कम्युनिकेशन सिस्टम होता है, जिससे राष्ट्रपति किसी भी समय पेंटागन, व्हाइट हाउस या सेना से सीधे संपर्क कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
6. वजन और ताकत
The Beast का वजन करीब 9,000 किलो (9 टन) तक होता है. इतनी भारी कार को General Motors द्वारा खास तकनीक से तैयार किया गया है ताकि यह तेज़ी से भाग भी सके और सुरक्षा भी बनाए रखे.
Credit: Pinterest
7. विदेश यात्राओं में भी साथ
जहां भी अमेरिकी राष्ट्रपति जाते हैं, यह कार C-17 ग्लोबमास्टर कार्गो प्लेन के जरिए पहले ही वहां भेज दी जाती है. यानी अमेरिका के बाहर भी ‘द बीस्ट’ राष्ट्रपति की रक्षा करती है.
Credit: Pinterest
8. लिमोजिन स्टाइल लेकिन किले जैसी मजबूती
यह कार देखने में आम Cadillac Limousine जैसी लगती है, लेकिन इसकी मजबूती किसी टैंक से कम नहीं. सुरक्षा और स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण.
Credit: Pinterest
9. कब से है इस्तेमाल में?
The Beast पहली बार 2009 में राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय में इस्तेमाल की गई थी. समय के साथ इसके वर्जन अपडेट होते गए और आज की कार अत्याधुनिक सुरक्षा से लैस है.