India Daily Webstory

सिर्फ SUV, Sedan ही नहीं! जानिए कारों की 12 जबरदस्त कैटेगरीज


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/07/11 09:29:48 IST
1. हैचबैक (Hatchback)

1. हैचबैक (Hatchback)

    छोटी, कॉम्पैक्ट और शहरों के ट्रैफिक में चलाने में आसान. ये कारें फ्यूल एफिशिएंसी और कम कीमत की वजह से पहली पसंद होती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
2. सेडान (Sedan)

2. सेडान (Sedan)

    लंबी बॉडी, बड़ा बूट स्पेस और कंफर्ट राइड के लिए जानी जाती है. फैमिली कार के तौर पर बेस्ट ऑप्शन.

India Daily
Credit: Pinterest
 3. एसयूवी (SUV)

3. एसयूवी (SUV)

    ऊंची, दमदार और हर तरह के रास्तों पर चलने वाली कार. लॉन्ग ट्रैवल और ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट.

India Daily
Credit: Pinterest
4. कूपे (Coupe)

4. कूपे (Coupe)

    स्टाइलिश डिजाइन, दो दरवाजे और स्पोर्टी लुक. यूथ और कार लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन.

India Daily
Credit: Pinterest
5. कन्वर्टिबल (Convertible)

5. कन्वर्टिबल (Convertible)

    खुली छत वाली कार जो मौसम के साथ मूड बदल देती है. खासतौर पर स्टाइल और लग्जरी के दीवानों के लिए.

India Daily
Credit: Pinterest
6. क्रॉसओवर (Crossover)

6. क्रॉसओवर (Crossover)

    हैचबैक और SUV का कॉम्बिनेशन. स्टाइल के साथ-साथ ग्राउंड क्लियरेंस और स्पेस भी अच्छा मिलता है.

India Daily
Credit: Pinterest
7. एमपीवी/एमयूवी (MPV/MUV)

7. एमपीवी/एमयूवी (MPV/MUV)

    मल्टी पर्पज व्हीकल, जिसमें ज्यादा सीटिंग और स्पेस मिलता है. बड़े परिवारों के लिए बढ़िया विकल्प.

India Daily
Credit: Pinterest
8. वैन (Van)

8. वैन (Van)

    कमर्शियल और फैमिली दोनों जरूरतों के लिए. इसमें जगह भरपूर होती है और ये ज्यादा यात्रियों के लिए उपयुक्त होती है.

India Daily
Credit: Pinterest
9. पिकअप ट्रक (Pickup Truck)

9. पिकअप ट्रक (Pickup Truck)

    कार्गो और ट्रैवल दोनों के लिए इस्तेमाल होता है. रफ एंड टफ बॉडी के साथ दमदार परफॉर्मेंस देता है.

India Daily
Credit: Pinterest

10. वॅगन (Station Wagon)

    सेडान जैसी बॉडी लेकिन बूट स्पेस ज्यादा. फैमिली और टूरिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन.

Credit: Pinterest

11. माइक्रोकार (Microcar)

    अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट कारें जो पार्किंग और छोटे शहरों के लिए परफेक्ट होती हैं.

Credit: Pinterest

12. लिमोज़ीन (Limousine)

    लंबी बॉडी, अल्ट्रा-लक्जरी इंटीरियर और खास VIPs के लिए बनी यह कार रॉयल्टी का अहसास कराती है। शादी, इवेंट और हाई-प्रोफाइल मूवमेंट के लिए बेस्ट।

Credit: Pinterest
More Stories