
सिर्फ SUV, Sedan ही नहीं! जानिए कारों की 12 जबरदस्त कैटेगरीज
Reepu Kumari
2025/07/11 09:29:48 IST

1. हैचबैक (Hatchback)
छोटी, कॉम्पैक्ट और शहरों के ट्रैफिक में चलाने में आसान. ये कारें फ्यूल एफिशिएंसी और कम कीमत की वजह से पहली पसंद होती हैं.
Credit: Pinterest
2. सेडान (Sedan)
लंबी बॉडी, बड़ा बूट स्पेस और कंफर्ट राइड के लिए जानी जाती है. फैमिली कार के तौर पर बेस्ट ऑप्शन.
Credit: Pinterest
3. एसयूवी (SUV)
ऊंची, दमदार और हर तरह के रास्तों पर चलने वाली कार. लॉन्ग ट्रैवल और ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट.
Credit: Pinterest
4. कूपे (Coupe)
स्टाइलिश डिजाइन, दो दरवाजे और स्पोर्टी लुक. यूथ और कार लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन.
Credit: Pinterest
5. कन्वर्टिबल (Convertible)
खुली छत वाली कार जो मौसम के साथ मूड बदल देती है. खासतौर पर स्टाइल और लग्जरी के दीवानों के लिए.
Credit: Pinterest
6. क्रॉसओवर (Crossover)
हैचबैक और SUV का कॉम्बिनेशन. स्टाइल के साथ-साथ ग्राउंड क्लियरेंस और स्पेस भी अच्छा मिलता है.
Credit: Pinterest
7. एमपीवी/एमयूवी (MPV/MUV)
मल्टी पर्पज व्हीकल, जिसमें ज्यादा सीटिंग और स्पेस मिलता है. बड़े परिवारों के लिए बढ़िया विकल्प.
Credit: Pinterest
8. वैन (Van)
कमर्शियल और फैमिली दोनों जरूरतों के लिए. इसमें जगह भरपूर होती है और ये ज्यादा यात्रियों के लिए उपयुक्त होती है.
Credit: Pinterest
9. पिकअप ट्रक (Pickup Truck)
कार्गो और ट्रैवल दोनों के लिए इस्तेमाल होता है. रफ एंड टफ बॉडी के साथ दमदार परफॉर्मेंस देता है.
Credit: Pinterest10. वॅगन (Station Wagon)
सेडान जैसी बॉडी लेकिन बूट स्पेस ज्यादा. फैमिली और टूरिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन.
Credit: Pinterest 11. माइक्रोकार (Microcar)
अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट कारें जो पार्किंग और छोटे शहरों के लिए परफेक्ट होती हैं.
Credit: Pinterest12. लिमोज़ीन (Limousine)
लंबी बॉडी, अल्ट्रा-लक्जरी इंटीरियर और खास VIPs के लिए बनी यह कार रॉयल्टी का अहसास कराती है। शादी, इवेंट और हाई-प्रोफाइल मूवमेंट के लिए बेस्ट।
Credit: Pinterest