menu-icon
India Daily

टाटा ने फिर चलाया सिएरा का जादू, धांसू फीचर्स वाली दमदार SUV लॉन्च; जानिए कितनी है कीमत

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी आइकॉनिक एसयूवी सिएरा को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. नई टाटा सिएरा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के बारे में लोग बाते कर रहे हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
टाटा ने फिर चलाया सिएरा का जादू, धांसू फीचर्स वाली दमदार SUV लॉन्च; जानिए कितनी है कीमत
Courtesy: @sidpatankar

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. टाटा मोटर्स ने अपनी ऐतिहासिक और भारतीय सड़कों पर सालों तक राज करने वाली एसयूवी सिएरा को नए अंदाज में वापस लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे न सिर्फ बोल्ड डिजाइन में पेश किया है, बल्कि फीचर्स की बात करें तो यह अब प्रीमियम टेक्नोलॉजी से लैस होकर बाजार में उतरी है. नई जेनरेशन टाटा सिएरा को उस वर्ग के लिए तैयार किया गया है, जो दमदार स्टाइल, भरोसेमंद सेफ्टी और हाई-टेक फीचर्स वाली एसयूवी की तलाश में रहते हैं.

अपने सेगमेंट में यह कार न सिर्फ डिजाइन बल्कि फीचर्स और कीमत दोनों के मामले में अन्य कारों को कड़ा मुकाबला देने वाली है.

टीजर खुला- अब बुकिंग और डिलीवरी का इंतजार

टाटा सिएरा की बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी और डिलीवरी 15 जनवरी से शुरू की जाएगी. कंपनी की ओर से यह एसयूवी मिड-साइज बाजार में प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर उतारी गई है. ऐसे ग्राहक जो नई कार खरीदने की तैयारी में हैं और पहले से सिएरा के री-लॉन्च का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अब एक हफ्ते में यह चॉइस खुलने वाली है.

6 पावरट्रेन और 6 आकर्षक कलर ऑप्शन

यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध रहेगी. कंपनी ने इसमें कुल छह पावरट्रेन ऑप्शन दिए हैं, जिससे हर यूजर अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से वेरिएंट चुन सकेगा. टाटा ने इसमें छह कलर ऑप्शन भी दिए हैं, जिनमें स्पोर्टी और प्रीमियम फिनिश के साथ एडवेंचर स्टाइल वाले शेड भी शामिल हैं.

बेस वेरिएंट में भी कई प्रीमियम फीचर्स

टाटा सिएरा की खास बात यह है कि इसका बेस वेरिएंट भी फीचर-रिच है. कंपनी ने इसमें कंफर्ट और कनेक्टिविटी फीचर्स का ध्यान रखते हुए बेहतर सीट सपोर्ट, स्मार्ट कनेक्टिविटी और पावर सफ़र के साथ बेस मॉडल से ही शानदार सुविधाएं दी हैं. इसका उद्देश्य ग्राहकों को शुरूआती मॉडल में भी वैल्यू-फॉर-मनी देना है.

इंटीरीयर में लग्जरी और टेक का शानदार मिश्रण

टाटा सिएरा में टाटा कर्व प्लेटफॉर्म से लिया गया नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें इल्युमिनेटेड लोगो और टच कंट्रोल हैं. इसमें 5G सपोर्ट वाली iRA तकनीक के साथ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, OTA अपडेट, 12.3-इंच पैसेंजर स्क्रीन, 10.5-इंच मेन डिस्प्ले, हाइपर हेड-अप डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस सहित 12-स्पीकर JBL सिस्टम, 360 कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है.

टाटा सिएरा की कीमत (Price Details)

कंपनी ने नई टाटा सिएरा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी है. अलग-अलग इंजन और वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमत बढ़ने की संभावना है. यह एसयूवी फीचर्स और कीमत दोनों के मामले में भारतीय बाजार में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव ला सकती है.