भारतीय ऑटो बाजार में फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट लगातार मजबूत होता जा रहा है. इसी कड़ी में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपनी अब तक की सबसे बड़ी और प्रीमियम एसयूवी MG Majestor लॉन्च करने जा रही है. इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार पेश किया गया था. अब कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर अगले महीने बाजार में उतारने की तैयारी कर चुकी है.
MG Majestor को खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो पावर, लग्जरी और रोड प्रेजेंस तीनों चाहते हैं. इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडियाक और फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन जैसी एसयूवी से होगा. डिजाइन से लेकर फीचर्स तक, कंपनी ने इसे फ्लैगशिप प्रोडक्ट के तौर पर पेश करने की पूरी तैयारी की है.
MG Majestor साइज के मामले में फॉर्च्यूनर से भी बड़ी बताई जा रही है. इसकी लंबाई 5 मीटर से ज्यादा है, जिससे सड़क पर इसकी मौजूदगी काफी दमदार नजर आती है. आगे की तरफ बड़ी और बोल्ड ग्रिल, वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप्स और स्लीक डीआरएल इसे आक्रामक लुक देते हैं. पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और डुअल एग्जॉस्ट इसे प्रीमियम फील देते हैं.
MG Majestor का इंटीरियर लग्जरी पर फोकस करता है. इसमें सॉफ्ट-टच मटीरियल के साथ ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन इंटीरियर का विकल्प मिल सकता है. 7-सीटर लेआउट के साथ आरामदायक सीटें दी जाएंगी, जिनमें रिक्लाइनिंग और मसाज फंक्शन की सुविधा होगी. केबिन को खासतौर पर लॉन्ग ड्राइव और फैमिली यूज के लिए डिजाइन किया गया है.
इस एसयूवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. इसके अलावा 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल होंगे. सेफ्टी के लिए इसमें Level 2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी, जो इसे सेगमेंट में मजबूत बनाती है.
MG Majestor में 2.0 लीटर डीजल इंजन के दो विकल्प मिल सकते हैं. सिंगल टर्बो इंजन 161 पीएस पावर और 373 एनएम टॉर्क देगा, जबकि ट्विन टर्बो इंजन 218 पीएस पावर और 480 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और एडवांस 4WD सिस्टम मिलने की उम्मीद है.
MG Majestor की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपये से कम हो सकती है. इस रेंज में यह सीधे तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर को चुनौती देगी. प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल इंजन के चलते MG के लिए यह एसयूवी सेगमेंट में गेमचेंजर साबित हो सकती है.