menu-icon
India Daily

नई Tata Punch Facelift की एंट्री, दमदार लुक से लेकर CNG ऑटोमेटिक तक; लॉन्च के साथ धमाल

टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के नए फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. नया मॉडल पहले से ज्यादा बोल्ड डिजाइन, स्मार्ट फीचर्स और बेहतर सेफ्टी के साथ आया है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
नई Tata Punch Facelift की एंट्री, दमदार लुक से लेकर CNG ऑटोमेटिक तक; लॉन्च के साथ धमाल
Courtesy: x (@carandbike)

नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार में माइक्रो एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा मोटर्स ने टाटा पंच फेसलिफ्ट को पेश किया है. यह कार न सिर्फ शहरों के लिए बल्कि छोटे परिवारों की जरूरतों को भी ध्यान में रखकर तैयार की गई है. लॉन्च के बाद से ही टाटा पंच अपनी मजबूती और सेफ्टी के लिए जानी जाती रही है. अब नए अपडेट के साथ इसे और आधुनिक और पावरफुल बनाने की कोशिश की गई है.

नई टाटा पंच को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह युवा ग्राहकों से लेकर फैमिली कार खरीदने वालों तक सभी को आकर्षित करे. कंपनी ने इसमें डिजाइन, फीचर्स और इंजन विकल्पों में बड़े बदलाव किए हैं. 

एक्सटीरियर

 नई टाटा पंच फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर अब पहले से ज्यादा बोल्ड नजर आता है. फ्रंट में नए लाइटिंग एलिमेंट, पियानो ब्लैक फिनिश और बदला हुआ लोअर ग्रिल दिया गया है. इसके डिजाइन में नेक्सॉन, हैरियर और सफारी की झलक साफ दिखाई देती है. रियर साइड पर नए टेललैंप और रीडिजाइन बंपर इसे ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. नए कलर ऑप्शन इसे युवा खरीदारों के लिए खास बनाते हैं.

इंटीरियर

कार के इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो केबिन को प्रीमियम बनाते हैं. पुराने बटन हटाकर टॉगल स्टाइल स्विच दिए गए हैं. इसके साथ 26.03 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है. बदले हुए एसी वेंट्स और लेआउट से केबिन ज्यादा मॉडर्न महसूस होता है.

कुल छह वेरिएंट में पेश

टाटा पंच फेसलिफ्ट को कुल छह वेरिएंट में पेश किया गया है, ताकि ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार विकल्प चुन सकें. कंपनी ने इस मॉडल में इंजन विकल्पों को भी मजबूत किया है. इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा CNG का विकल्प भी मौजूद है, जो इसे ज्यादा किफायती बनाता है.

इंजन

पावर की बात करें तो टर्बो पेट्रोल इंजन 120hp की ताकत और 170Nm का टॉर्क देता है. कंपनी के अनुसार यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार करीब 11.1 सेकंड में पकड़ लेती है. पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. खास बात यह है कि अब CNG वेरिएंट में भी AMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है.

5-स्टार रेटिंग

सेफ्टी के मामले में टाटा पंच फेसलिफ्ट को भारत NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसमें 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, iTPMS, 360 डिग्री कैमरा और ABS जैसे फीचर्स शामिल हैं. रियल वर्ल्ड क्रैश टेस्ट में भी इसकी मजबूती साबित हुई है. कुल मिलाकर नई टाटा पंच ज्यादा पावर, बेहतर सेफ्टी और स्मार्ट फीचर्स के साथ सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने आई है.