menu-icon
India Daily

अब स्टीयरिंग व्हील भी होगा फोल्ड? ऑटो मोड में डैशबोर्ड में छिप जाएगी गाड़ी की कमान, जानें कब आएगी ऐसी कार

ऑटोमोटिव सेक्टर में एक बड़ा इनोवेशन सामने आया है. ऑटोलिव और टेंसर ने मिलकर दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला स्टीयरिंग व्हील तैयार किया है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
अब स्टीयरिंग व्हील भी होगा फोल्ड? ऑटो मोड में डैशबोर्ड में छिप जाएगी गाड़ी की कमान, जानें कब आएगी ऐसी कार
Courtesy: @CarDesignNews

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल की दुनिया तेजी से बदल रही है और अब कारें सिर्फ चलने का साधन नहीं रहीं, बल्कि एक स्मार्ट और आरामदायक स्पेस बनती जा रही हैं. इसी दिशा में एक बड़ा तकनीकी कदम उठाया गया है, जहां स्टीयरिंग व्हील जैसी जरूरी चीज भी अब जरूरत के हिसाब से गायब हो सकेगी. ऑटोमोटिव सेफ्टी कंपनी ऑटोलिव और टेक कंपनी टेंसर ने मिलकर दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला स्टीयरिंग व्हील पेश किया है.

यह खास स्टीयरिंग व्हील ऑटोमैटिक ड्राइव मोड में आते ही अपने आप डैशबोर्ड के अंदर फोल्ड होकर छिप जाता है. इसका मकसद कार के केबिन में ज्यादा जगह देना और सफर को ज्यादा आरामदायक बनाना है. 

कारों का इंटीरियर बदलने की तैयारी

कार इंडस्ट्री अब सिर्फ इंजन और माइलेज तक सीमित नहीं रही है. कंपनियां केबिन कम्फर्ट और यूजर एक्सपीरियंस पर भी तेजी से काम कर रही हैं. ऑटोलिव और टेंसर की यह नई तकनीक इसी सोच का नतीजा है. फोल्ड होने वाला स्टीयरिंग व्हील कार को अंदर से ज्यादा खुला और आरामदायक बनाता है. यह बदलाव खासतौर पर उन लोगों को पसंद आएगा जो लंबा सफर करते हैं.

ऑटोनॉमस कारों के लिए खास डिजाइन

यह स्टीयरिंग व्हील खास तौर पर ऑटोनॉमस यानी खुद चलने वाली कारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. टेंसर की रोबोकार में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि ड्राइवर जब चाहे तब गाड़ी खुद चला सकता है और जरूरत पड़ने पर ऑटो मोड का इस्तेमाल कर सकता है. यह फीचर ड्राइविंग और आराम दोनों का संतुलन बनाता है.

दो मोड में काम करने वाला स्मार्ट स्टीयरिंग

फोल्डेबल स्टीयरिंग व्हील मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों मोड में अलग-अलग तरीके से काम करता है. मैनुअल मोड में यह सामान्य स्टीयरिंग की तरह सामने रहता है. जैसे ही कार ऑटो मोड में जाती है, स्टीयरिंग व्हील अपने आप फोल्ड होकर डैशबोर्ड के अंदर चला जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में ड्राइवर को कोई बटन दबाने की जरूरत नहीं होती.

केबिन में मिलेगा ज्यादा स्पेस और आराम

स्टीयरिंग व्हील के फोल्ड होते ही ड्राइवर के सामने का हिस्सा पूरी तरह खुल जाता है. इससे लेग स्पेस बढ़ती है और बैठने की पोजीशन ज्यादा आरामदायक हो जाती है. कंपनी का दावा है कि कार का केबिन लाउंज जैसा महसूस होगा. लंबी यात्रा के दौरान यह फीचर थकान को काफी हद तक कम कर सकता है.

सुरक्षा को लेकर भी रखा गया पूरा ध्यान

इस नई तकनीक के साथ सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है. मैनुअल मोड में दुर्घटना होने पर स्टीयरिंग में लगा एयरबैग खुलेगा. वहीं, ऑटो मोड में जब स्टीयरिंग डैशबोर्ड में छिपा होता है, तब डैशबोर्ड में मौजूद अलग एयरबैग एक्टिव होगा. कंपनी के अनुसार, दोनों ही स्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित रहेगी.

कॉन्सेप्ट नहीं, असली कारों में मिलेगा फीचर

अक्सर नई तकनीकें केवल कॉन्सेप्ट कारों तक ही सीमित रह जाती हैं. लेकिन टेंसर इस फोल्डेबल स्टीयरिंग व्हील को प्रोडक्शन कारों में लाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी का कहना है कि आज के ड्राइवर टेक्नोलॉजी और कंट्रोल दोनों चाहते हैं. यह सिस्टम इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

कब और कहां आएगी यह नई तकनीक

टेंसर रोबोकार को अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा. इसकी बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है. यह इनोवेशन साफ तौर पर दिखाता है कि भविष्य की कारें सिर्फ स्मार्ट नहीं, बल्कि पूरी तरह यूजर-फ्रेंडली भी होंगी.