Tata Harrier EV: अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार लेने का सोच रहे हैं तो टाटा मोटर्स की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी है. 3 जून को लॉन्च हुई टाटा हैरियर EV की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी ने अब इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है. खास बात ये है कि इस गाड़ी की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होने वाली है, यानी आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
टाटा हैरियर EV को पुणे के प्लांट में तैयार किया जा रहा है. कंपनी की माने तो यह टाटा की मोस्ट पावरफुल और बड़ी इलेक्ट्रिक SUV है. कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम ₹21.49 लाख से ₹30.23 लाख तक तय की गई है. कंपनी का दावा है कि इसे बाजार से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और डीलरशिप पर जल्द ही यह गाड़ी नजर आने लगेगी.
हैरियर EV चार यूनिक कलर ऑप्शन में आएगी – नैनीताल नॉक्टर्न, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्रिस्टीन व्हाइट और प्योर ग्रे. इसके अलावा इसमें एक ऑल-ब्लैक स्टील्थ एडिशन भी मिलेगा. यह गाड़ी दो वेरिएंट्स में मिलेगी – RWD (रियर-व्हील ड्राइव) और QWD (क्वाड-व्हील ड्राइव). RWD वेरिएंट में पीछे की तरफ एक मोटर होती है, जबकि QWD में आगे और पीछे दोनों तरफ मोटर मिलती है, जिससे यह फोर-व्हील ड्राइव बन जाती है.
गाड़ी RWD वर्जन 235 बीएचपी की पावर और 315 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं QWD वर्जन में दमदार 391 बीएचपी की पावर और 504 एनएम टॉर्क की सुविधा मिलेगी. इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं – 65 kWh बैटरी से 538 किमी की रेंज और 75 kWh बैटरी से RWD में 627 किमी व QWD में 622 किमी की रेंज मिलती है.
हैरियर EV में मिलते हैं हाईटेक फीचर्स – जैसे फुल डिजिटल कंसोल, 540-डिग्री कैमरा, डिजिटल IRVM, ट्रांसपेरेंट व्हीकल फीचर और Harman का Samsung Neo QLED डिस्प्ले व Dolby Atmos साउंड सिस्टम. इसके अलावा और भी आपको कई खासियत मिलेंगे.