menu-icon
India Daily

Mahindra Vision X SUV: महिंद्रा विजन एक्स एसयूवी की नई झलक, व्हाइट कलर में दमदार लुक, जानिए पूरी डिटेल

साइड प्रोफाइल में फ्लश-फिटिंग स्मार्ट डोर हैंडल्स, साइड स्टेप्स और 19-इंच स्टार पैटर्न एलॉय व्हील्स ध्यान खींचते हैं. वहीं, लाल ब्रेक कैलिपर्स, डुअल-टोन पेंट जॉब, साइड-माउंटेड जेरी कैन और चंकी क्लैडिंग इसकी मजबूती और स्टाइल को और बढ़ाते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
महिंद्रा विजन एक्स एसयूवी
Courtesy: x

Mahindra Vision X SUV: महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित फ्रीडम NU इवेंट में अपनी भविष्य की SUV लाइनअप की झलक दिखाई. इसी दौरान कंपनी ने विजन सीरीज के कॉन्सेप्ट मॉडल्स से पर्दा उठाया. इसमें विजन S, विजन X, विजन T और विजन SXT शामिल थे. इन सभी कॉन्सेप्ट्स को आने वाले समय में महिंद्रा के अलग-अलग प्रोडक्शन सेगमेंट्स से जोड़ा जाएगा.

सबसे ज्यादा चर्चा विजन S कॉन्सेप्ट की रही, जिसे स्कॉर्पियो की वंशावली से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, व्हाइट कलर में पेश की गई विजन X SUV भी आकर्षण का केंद्र बनी रही. कॉम्पैक्ट डिजाइन, स्टाइलिश डिटेलिंग और दमदार मस्कुलर बॉडी इसे काफी प्रीमियम लुक देती है.

डिजाइन और फीचर्स की झलक

विजन X का लुक स्कॉर्पियो N से कॉम्पैक्ट है, लेकिन इसकी सीधी बनावट, ऊंचे पिलर और चौकोर फ्रेम इसे रफ-टफ लुक देते हैं. डिज़ाइन में कहीं-कहीं नई डिफेंडर की झलक भी दिखाई देती है. SUV का फ्रंट प्रोफाइल सबसे अलग है, जिसमें उल्टे L-आकार के LED हेडलैंप, ट्विन पीक्स लोगो के साथ ग्रिल और स्टैक्ड लाइटिंग एलिमेंट्स मौजूद हैं. चौकोर हाउसिंग में चार LED यूनिट्स इसके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं.

साइड प्रोफाइल में फ्लश-फिटिंग स्मार्ट डोर हैंडल्स, साइड स्टेप्स और 19-इंच स्टार पैटर्न एलॉय व्हील्स ध्यान खींचते हैं. वहीं, लाल ब्रेक कैलिपर्स, डुअल-टोन पेंट जॉब, साइड-माउंटेड जेरी कैन और चंकी क्लैडिंग इसकी मजबूती और स्टाइल को और बढ़ाते हैं. पीछे की तरफ रूफ-माउंटेड लैडर, क्लासिक टेलगेट स्पेयर व्हील और भारी-भरकम बंपर SUV को बोल्ड अपील देते हैं.

पावरट्रेन और भविष्य की झलक

दिलचस्प बात यह है कि इस कॉन्सेप्ट में एक फ्यूल फिलर कैप नजर आया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह ICE इंजन से लैस हो सकती है. हालांकि, महिंद्रा का कहना है कि इसका प्लेटफॉर्म इतना मॉड्यूलर है कि यह ICE, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन-सभी को सपोर्ट कर सकता है.

इससे साफ है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जा सकता है. विजन X और विजन S कॉन्सेप्ट्स दिखाते हैं कि महिंद्रा अपने क्लासिक मॉडल्स को आधुनिक डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ री-इमैजिन करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.