हुंडई अल्काजार कॉरपोरेट वैरिएंट लॉन्च, प्रीमियम फीचर्स अब कम दाम में
Reepu Kumari
2025/08/27 09:25:57 IST
दमदार लॉन्च, ग्राहकों के लिए शानदार मौका
हुंडई ने भारतीय बाजार में नया अल्काजार कॉरपोरेट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो प्रीमियम फीचर्स वाली एसयूवी चाहते हैं लेकिन बजट पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते.
Credit: Pinterestकीमत रखी गई किफायती
कंपनी ने डीजल MT की एक्स-शोरूम कीमत ₹17.86 लाख और डीजल AT की कीमत ₹19.28 लाख तय की है. इसे एंट्री-लेवल और टॉप-स्पेक सिग्नेचर वैरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है.
Credit: Xटॉप वैरिएंट जैसा बाहरी लुक
इसमें क्वाड-बीम LED हेडलैम्प्स, सीक्वेंशियल DRLs, कनेक्टेड LED टेल लैंप्स और 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. टेलगेट पर कॉरपोरेट बैजिंग इसे अलग पहचान देती है.
Credit: Pinterestप्रीमियम इंटीरियर, आलीशान केबिन
डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम के साथ इसका इंटीरियर बेहद लग्जरी फील देता है. वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.
Credit: Pinterestलंबी यात्राओं के लिए खास फीचर्स
सेकंड-रो पैसेंजर्स के लिए ट्रे, विंडो सनशेड्स और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसी सुविधाएं इसे फैमिली-फ्रेंडली एसयूवी बनाती हैं.
Credit: Xटेक्नोलॉजी का जबरदस्त पैकेज
इस वैरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी हाई-टेक सुविधाएं शामिल हैं.
Credit: Pinterest दमदार सेफ्टी फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6-एयरबैग, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और रियर-व्यू कैमरा मौजूद है.
Credit: Pinterestरोड प्रेजेंस और प्रीमियम फील
भले ही यह मिड-लेवल वैरिएंट है, लेकिन लुक्स और फीचर्स में यह टॉप-स्पेक मॉडल जैसी रोड प्रेजेंस देता है.
Credit: Pinterestसही चुनाव किसके लिए
अगर आप बजट में प्रीमियम फीचर्स वाली बड़ी और स्टाइलिश एसयूवी चाहते हैं तो हुंडई अल्काजार कॉरपोरेट वैरिएंट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
Credit: Pinterest