menu-icon
India Daily

संजू बाबा ने खरीदी मर्सिडीज-मेबैक GLS 600, फीचर्स की लिस्ट देखकर रह जाएंगे हैरान

संजू बाबा यानी संजय दत्त ने नई मर्सिडीज-मेबैक GLS600 खरीदी है. इस SUV की सबसे खास विशेषता है इसकी बड़ी क्रोम ग्रिल, जो सामने से गाड़ी को एक शाही अंदाज देती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sanju Baba
Courtesy: Social Media

Sanjay Dutt car collection: संजू बाबा यानी संजय दत्त नई कार खरीदी है. ये एक SUV कार है.  नई SUV का नाम फेसलिफ्ट मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 है, जिसका वीडियो सामने आया है. मर्सिडीज के ये SUV डुअल-टोन कलर्स में है. ये मर्सिडीज-बेंज इंडिया लाइनअप में प्रमुख लग्जरी SUV है. ये कार कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के पास है. अजय देवगन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, शिल्पा शेट्टी और अन्य भी इसके मालिक हैं.

मर्सिडीज-मेबैक GLS600 एक ऐसी SUV है, जो लग्जरी, परफॉर्मेंस और स्टाइल का शानदार मिश्रण पेश करती है. यह मर्सिडीज-बेंज GLS सीरीज का प्रीमियम वेरिएंट है, जो मेबैक की विशेषता को और भी निखारता है. मर्सिडीज-मेबैक GLS600 का बाहरी डिजाइन रेगुलर GLS सीरीज से मिलता-जुलता जरूर है, लेकिन इसमें मेबैक की विशिष्टता साफ नजर आती है.

इस SUV की सबसे खास विशेषता है इसकी बड़ी क्रोम ग्रिल, जो सामने से गाड़ी को एक शाही अंदाज देती है. बोनट पर मर्सिडीज का आकर्षक लोगो और D-पिलर पर मेबैक का स्टाइलिश बैज इसकी प्रीमियम पहचान को और मजबूत करता है. मेबैक के खास अलॉय व्हील्स न केवल देखने में शानदार हैं, बल्कि गाड़ी की रोड प्रजेंस को भी बढ़ाते हैं. इसके अलावा, ऑटो-स्लाइडिंग फुटस्टेप्स का फीचर यात्रियों को आसानी से गाड़ी में चढ़ने-उतरने की सुविधा देता है.

शानदार इंटीरियर और आरामदायक फीचर्स

मर्सिडीज-मेबैक GLS600 का इंटीरियर किसी पांच सितारा होटल के सुइट जैसा अनुभव देता है. इसमें ब्लैक नेप्पा लेदर की फिनिशिंग के साथ खूबसूरत वुड और एल्युमिनियम ट्रिम का इस्तेमाल किया गया है, जो केबिन को एक प्रीमियम लुक देता है. 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इस SUV का कंट्रोल सेंटर है, जो नेविगेशन, मनोरंजन और गाड़ी की सेटिंग्स को आसानी से नियंत्रित करता है.

इसके रियर सीट्स पर कैप्टन सीट्स दी गई हैं, जो वेंटिलेशन, हीटिंग, मसाज और रिक्लाइनिंग जैसे फीचर्स से लैस हैं. रियर सीट इंफोटेनमेंट सिस्टम और आर्मरेस्ट में शैंपेन ग्लास के साथ रेफ्रिजरेटर जैसे ऑप्शंस इस गाड़ी को और भी खास बनाते हैं. 27-स्पीकर वाला हाई-फिडेलिटी साउंड सिस्टम और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग केबिन में एक शानदार माहौल बनाते हैं. इसके अलावा, मल्टीपल सनरूफ, रियर सनब्लाइंड्स, और अडैप्टिव एयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स इस SUV को लंबी यात्राओं के लिए बेहद आरामदायक बनाते हैं.

दमदार परफॉर्मेंस

मर्सिडीज-मेबैक GLS600 में 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 560 bhp की पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जो स्मूथ और तेज परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है. यह SUV न केवल शक्तिशाली है, बल्कि अडैप्टिव एयर सस्पेंशन की बदौलत राइड क्वालिटी भी बेहद आरामदायक है. चाहे शहर की सड़कें हों या हाईवे, यह गाड़ी हर तरह के रास्तों पर शानदार अनुभव देती है.