menu-icon
India Daily

त्योहार पर धांसू ऑफर! Mahindra Thar Roxx 5-Door अब ₹1.33 लाख तक सस्ती, जानें नई कीमत और फीचर्स

Mahindra Thar Roxx New Price: थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 RWD MT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 74,000 रुपये तक घटाई गई है. यानी बजट रेंज में भी यह SUV अब बेहतर डील ऑफर कर रही है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mahindra Thar Roxx 5-Door
Courtesy: Pinterest

Mahindra Thar Roxx New Price: त्योहारों का सीजन हमेशा ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आता है और इस बार Mahindra ने SUV प्रेमियों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने Mahindra Thar Roxx 5-Door की कीमतों में भारी कटौती की है. अब यह एसयूवी ₹12.25 लाख से ₹22.06 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है. कीमत में यह बदलाव GST 2.0 दरों के बाद किया गया है, जिससे खरीदारों को थार रॉक्स अब और ज्यादा किफायती दाम पर मिल सकेगी.

Mahindra Thar Roxx, लोकप्रिय थार थ्री-डोर एसयूवी का पांच-दरवाजों वाला वेरिएंट है. यह न सिर्फ ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट देता है बल्कि थार की ऑफ-रोडिंग पावर को भी बरकरार रखता है. नए प्राइस कट के साथ, यह SUV त्योहारों के दौरान उन ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गई है जो स्टाइल, पावर और बजट तीनों में परफेक्ट कार चाहते हैं.

सबसे ज्यादा फायदा कहां?

AX7L 4WD डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट पर सबसे ज्यादा ₹1.33 लाख तक का लाभ मिल रहा है. वहीं, पेट्रोल वेरिएंट 1.18 लाख रुपये तक सस्ता हो गया है.

बेस मॉडल पर भी बचत

थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 RWD MT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 74,000 रुपये तक घटाई गई है. यानी बजट रेंज में भी यह SUV अब बेहतर डील ऑफर कर रही है.

GST 2.0 का असर

भले ही SUV पर अब 40% GST लागू हो रहा है, लेकिन टैक्स स्ट्रक्चर बदलने के बाद भी महिंद्रा ने कीमतों में कटौती की है. पहले कुल टैक्स 48% था, जो अब घटकर 40% रह गया है.

त्योहारों की सेल में बढ़ेगी डिमांड

कम कीमत और ब्रांड की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अनुमान है कि दिवाली और उसके बाद इस SUV की बिक्री में जोरदार इजाफा होगा.

Mahindra Thar Roxx वेरिएंट्स पुरानी GST के तहत कीमत

नई GST के तहत कीमत

कीमत में कटौती
MX1 RWD petrol MT ₹12.99 lakh ₹12.25 lakh ₹74,000
MX5 RWD petrol MT ₹16.70 lakh ₹15.75 lakh ₹95,000
MX3 RWD petrol AT ₹15.29 lakh ₹14.42 lakh ₹87,000
MX5 RWD petrol AT ₹18.19 lakh ₹17.16 lakh ₹1.03 lakh
AX7L RWD petrol AT ₹20.69 lakh ₹19.51 lakh ₹1.18 lakh
MX1 RWD diesel MT ₹14.29 lakh ₹13.48 lakh ₹81,000
MX3 RWD diesel MT ₹16.29 lakh ₹15.36 lakh ₹93,000
AX3L RWD diesel MT ₹17.29 lakh ₹16.31 lakh ₹98,000
MX5 RWD diesel MT ₹17.29 lakh ₹16.31 lakh ₹98,000
MX5 4WD diesel MT ₹19.39 lakh ₹18.29 lakh ₹1.10 lakh
AX7L RWD diesel MT ₹19.79 lakh ₹18.67 lakh ₹1.12 lakh
AX7L 4WD dieselMT ₹21.89 lakh ₹20.65 lakh ₹1.24 lakh
MX3 RWD diesel AT ₹17.79 lakh ₹16.78 lakh ₹1.01 lakh
MX5 RWD diesel AT ₹18.79 lakh ₹17.72 lakh ₹1.07 lakh
AX5L RWD diesel AT ₹19.29 lakh ₹18.19 lakh ₹1.10 lakh
AX7L RWD diesel AT ₹21.29 lakh ₹20 lakh ₹1.29 lakh
AX5L 4WD diesel AT ₹21.39 lakh ₹20.17 lakh ₹1.22 lakh
AX7L 4WD diesel AT ₹23.39 lakh ₹22.06 lakh ₹1.33 lakh

Mahindra Thar Roxx नई कीमतें

अब महिंद्रा थार रॉक्स की कीमतें ₹12.25 लाख से ₹22.06 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई हैं. कटौती 74,000 रुपये से लेकर 1.33 लाख रुपये तक की हुई है.