menu-icon
India Daily

ठंड में इलेक्ट्रिक कार की सर्विस में जरा सी चूक बन सकती है भारी नुकसान, EV ओनर्स जान लें ये जरूरी बातें

सर्दियों का मौसम इलेक्ट्रिक कार के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। ठंड में बैटरी पर सीधा असर पड़ता है और अगर सर्विस में लापरवाही हो जाए.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Winter EV Service Tips Every Electric Car Owner Must Know
Courtesy: GEMINI

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और लोग इन्हें भविष्य का वाहन मान रहे हैं. हालांकि, सर्दियों का मौसम EV के लिए कई चुनौतियां भी लेकर आता है. कम तापमान का सीधा असर बैटरी की क्षमता और चार्जिंग स्पीड पर पड़ता है. ऐसे में अगर समय पर सही सर्विस न कराई जाए, तो छोटी सी लापरवाही बड़े खर्च में बदल सकती है.

ठंड के मौसम में इलेक्ट्रिक कार की देखभाल पेट्रोल या डीजल कार से थोड़ी अलग होती है. EV में इंजन ऑयल नहीं होता, लेकिन बैटरी, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रिक सिस्टम की नियमित जांच बेहद जरूरी होती है. यही कारण है कि सर्दियों में EV सर्विस को हल्के में लेना सही नहीं माना जाता.

बैटरी हेल्थ पर खास ध्यान देना जरूरी

सर्दियों में बैटरी की केमिकल एक्टिविटी धीमी हो जाती है, जिससे रेंज कम हो सकती है. EV सर्विस के दौरान बैटरी हेल्थ रिपोर्ट जरूर चेक करानी चाहिए. अगर बैटरी बहुत ज्यादा डिस्चार्ज हो रही है या चार्ज पकड़ने में समय ले रही है, तो तुरंत जांच कराना जरूरी है, ताकि आगे चलकर बैटरी डैमेज से बचा जा सके.

चार्जिंग सिस्टम और केबल की जांच

ठंड में चार्जिंग केबल सख्त हो जाती है और कनेक्शन ढीले होने का खतरा बढ़ जाता है. सर्विस के समय चार्जिंग पोर्ट, केबल और कनेक्टर की अच्छी तरह जांच होनी चाहिए. किसी भी तरह की दरार या ढीलापन नजर आए, तो तुरंत उसे ठीक कराना जरूरी है, ताकि शॉर्ट सर्किट या चार्जिंग फेलियर से बचा जा सके.

टायर प्रेशर और ब्रेक सिस्टम चेक करें

ठंड में हवा सिकुड़ती है, जिससे टायर प्रेशर अपने आप कम हो जाता है. EV का वजन ज्यादा होने के कारण सही टायर प्रेशर बेहद जरूरी होता है. सर्विस के दौरान ब्रेक सिस्टम की भी जांच जरूरी है, क्योंकि रीजनरेटिव ब्रेकिंग पर मौसम का असर पड़ सकता है.

सॉफ्टवेयर अपडेट और सिस्टम स्कैन

इलेक्ट्रिक कारें सॉफ्टवेयर पर काफी हद तक निर्भर होती हैं. ठंड के मौसम में किसी भी तरह की वार्निंग या एरर को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. सर्विस के दौरान सिस्टम स्कैन और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट कराना EV की परफॉर्मेंस और सेफ्टी दोनों के लिए जरूरी होता है.

केबिन हीटर और थर्मल सिस्टम की जांच

EV में केबिन हीटर बैटरी से ही पावर लेता है. अगर हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, तो बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है. सर्विस के समय थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम की जांच कराना जरूरी है, ताकि ठंड में भी कार आरामदायक और सुरक्षित बनी रहे.