Holi 2024: कई बार होली खेलते समय कार या बाइक पर जिद्दी दाग रह जाते हैं जिसे साफ करना बेहद मुश्किल टास्क बन जाता है. फेस और हेयर से तो कलर हटाने के कई तरीके हैं लेकिन शायद आपको अपनी गाड़ी से कलर साफ करने का तरीका न पता हो. इसलिए हम आपको यहां अलग-अलग कलर्स को कार और बाइक से कैसे साफ कर सकते हैं, ये बता रहे हैं.
ऑर्गेनिक कलर्स: ये कलर एनवायरोमेंट और आपकी स्किन के लिए अच्छे हैं और अगर ये आपकी गाड़ी पर लग जाएं तो इन्हें आसानी से हटाया भी जा सकता है. अगर सूखा पाउडर है, तो इसे मुलायम सूती कपड़े से साफ करने से ही काम चल जाएगा. गीला कलर हो इस पर पानी डालें और फिर बाइक को किसी शैम्पू से धो दें.
कैमिकल कलर्स: ये कलर कैमिकल से भरपूर होते हैं और ये आपकी गाड़ी के पेंट को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए जितनी जल्दी आप इन्हें हटा दें उतना बेहतर होगा. सूखा पाउडर हो तो उन्हें धीरे से अपनी गाड़ी के बॉडीवर्क से हटा दें क्योंकि इनमें से कुछ कलर्स में ग्राउंड ग्लास जैसे पदार्थ हो सकते हैं. इन्हें रगड़ने से आपकी बाइक पर खरोंच लग सकती है.
दाग गीले हो तो इन्हें हटाने के लिए ठंडे पानी और एक माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें. अगर दाग बना रहता है तो एक अच्छे डिटर्जें का इस्तेमाल करें. अगर ज्यादा दिक्कत हो तो बाइक बाहर से धुलवा लाएं.
ऑयली कलर: इन्हें केवल पानी और शैम्पू से दूर करना मुश्किल है. जहां दाग लगा है वहां तारपीन और एक मुलायम कपड़े की मदद से पोंछ लें. फिर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें. एक बार दाग ढीला हो जाए तो आप उसे पोंछ सकते हैं.