menu-icon
India Daily

Maruti Car: मारुति की इन कारों में आई खराबी, कंपनी ने वापस बुला ली 16,000 गाड़ी

Maruti Car: दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कुछ कारों में बड़ी खराबी आई है. इसके चलते मारुति ने अपनी इन कारों को वापस मंगा लिया है. अब कंपनी फ्री में इस खराबी को ठीक करेगी. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
maruti

Maruti Car: मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें बलेनो और वैगनआर में कुछ टेक्निकल खराबी पाई गई है. इस कारण कंपनी इन कारों को वापस मंगाकर ठीक कर रही है. कंपनी ने इन कारों की 16000 यूनिट्स को वापस मंगाया है. 

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बताया कि 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच बनाई गईं बलेनो की 11, 853 यूनिट्स के साथ ही वैगनआर की 4,190 यूनिट को वापस बुलाया है. इसका कारण इन कारों के एक पार्ट में खराबी का आना है. 

ये पार्ट है खराब 

कंपनी ने संदेह जताया है कि 30 जुलाई से लेकर 1 नवंबर 2019 के बीच बनाई गईं कुछ बलेनो और वैगनआर कार की फ्यूल पंप मोटर में खराबी देखी गई है. इस कारण कुछ गाड़ियों का इंजन रुक रहा है. इसको देखते हुए मारुति सुजुकी इस समस्या से अफेक्टेड कारों के ओनर्स से संपर्क साध रही है. इसके साथ ही ग्राहक भी इस अफेक्टेड पार्ट को फ्री में बदलने के लिए डॉयरेक्ट की अधिकृत डीलर से संपर्क कर सकते हैं. 

सबसे ज्यादा बिकी है यह कार

मारुति सुजुकी की वैगनआर और बलेनो कार सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं. बीते महीने मारुति सुजुकी वैगनआर ने 19,412 यूनिट बिकी थीं. इसके साथ ही यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी. पिछले महीने में यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही थी. इस दौरान इस कंपनी ने 1,97,471 यूनिट्स कारें बेची थीं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.