menu-icon
India Daily

कार की डिक्की के अंदर फंस गए हैं? बिना चाबी के ऐसे खोलें लॉक, सिंपल है ट्रिक

Car Tips: कार को लेकर कई टिप्स और ट्रिक्स हमने आपको बताई हैं लेकिन आज हम आपको एक काम की टिप दे रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा तरीका भी है जिसके जरिए कार के अंदर से भी आसानी से बूट स्पेस को खोला जा सकता है. यह कैसे करना है, चलिए बताते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Car Tips
Courtesy: Canva

Car Tips: क्या कभी सोचा है कि अगर कभी आपको किसी ने किडनैप कर गाड़ी की डिक्की में बंद कर दिया तो आप क्या करेंगे? घबराएंगे, हाथ पैर मारेंगे, चिलाएंगे… यही सब करेंगे न. ये तो ठीक है लेकिन क्या निकलने की कोशिश नहीं करेंगे? करेंगे न… लेकिन कैसे, चलिए बताते हैं. आपके इस कंफ्यूजन का जवाब देने के लिए हमने खुद को एक गाड़ी में बंद कर दिया था और फिर उससे बाहर निकलने की कोशिश की. आपको जानकर हैरानी होगी कि हम आसानी से बाहर निकाल आए. कैसे, चलिए जानते हैं. 

पिछले काफी समय से कई गाड़ियों में एक सेफ्टी और इमरजेंसी फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से अगर आपको किसी ने गाड़ी की डिक्की में बंद कर दिया है तो आप आसानी से निकाल सकते हैं. अब हमने खुद को बंद कर तो लिया डिक्की में लेकिन उसमें से निकले कैसे, चलिए बताते हैं. 

गाड़ी की डिक्की को अंदर से कुछ इस तरह खोलें: 

गाड़ी की डिक्की में बंद होने के बाद घबराने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ा दिमाग से काम लेना है. सबसे पहले आपके ऊपर और सामने के हिस्से को ठीक से देखना है, यहां आपको एक वायर मिलेगी. इस वायर का पीछा करते हुए इसके छोर तक पहुंचना है. यहां एक लीवर, लॉक सेट या स्विच जैसा कुछ दिया होगा. इसके वायर को पकड़कर खींचना है या बटन को ऊपर की तरफ प्रेस कर देना है. बस डिक्की खुल जाएगी. 

इस तरीके को भी अपना सकते हैं:

कई खबरों के मुताबिक, कार के बूट को अंदर से खोलना बाहर से खोलने से थोड़ा ज्यादा कठिन है. ज्यादातर कारों में कार के अंदर एक मैनुअल लीवर या बटन होता है जिसका इस्तेमाल करके आप अंदर से बूट खोल सकते हैं. इस लीवर या बटन की लोकेशन कार के हिसाब से थोड़ा अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन यह आम तौर पर ड्राइवर की तरफ या तो दरवाजे के पैनल पर या डैशबोर्ड पर मौजूद होता है. बूट को अंदर से खोलने के लिए, लीवर या बटन को ढूंढे. इसे प्रेस करें या दबाएं इससे बूट लैच खुल जाएगा और बूट लिड ओपन हो जाएगी.