menu-icon
India Daily

Hero Vida का धूमधड़ाका! सस्ती कीमत, धांसू फीचर्स और रिकॉर्ड बिक्री से मचाई हलचल

Hero Vida की बिक्री में जुलाई 2025 में जबरदस्त उछाल देखा गया. कंपनी ने 10,489 यूनिट्स स्कूटर बेचे, जो पिछले साल के मुकाबले 107% की बढ़ोतरी है. जनवरी 2025 में जहां सिर्फ 1,626 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं जुलाई तक यह आंकड़ा 10,489 पर पहुंच गया-यानी सात महीने में 545% ग्रोथ!

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Hero vida sales june 2025
Courtesy: x

हीरो मोटोकॉर्प के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 ने जुलाई के महीने में बाजार में आते ही धूम मचा दी है. कम कीमत, शानदार रेंज और बैटरी रेंटल जैसी सुविधाओं ने इसे ग्राहकों की पहली पसंद बना दिया है. खास बात ये है कि लॉन्च के महज एक महीने के भीतर ही Vida VX2 की बिक्री ने 10 हजार यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है, जो अब तक की सबसे बड़ी सेल मानी जा रही है.

इस स्कूटर की सबसे बड़ी खूबी है इसका ‘बैटरी एज ए सर्विस’ (BAAS) मॉडल, जिसके तहत ग्राहक स्कूटर को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं और बैटरी को किराए पर ले सकते हैं. इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ा है और स्कूटर की कीमत सिर्फ 44,490 रुपये तक जा पहुंची है.

रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, 7 महीने में 545% ग्रोथ

Hero Vida की बिक्री में जुलाई 2025 में जबरदस्त उछाल देखा गया. कंपनी ने 10,489 यूनिट्स स्कूटर बेचे, जो पिछले साल के मुकाबले 107% की बढ़ोतरी है. जनवरी 2025 में जहां सिर्फ 1,626 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं जुलाई तक यह आंकड़ा 10,489 पर पहुंच गया-यानी सात महीने में 545% ग्रोथ!

इतना ही नहीं, Vida स्कूटर ने मार्च 2025 की 8,040 यूनिट की बिक्री को भी पीछे छोड़ दिया. इस प्रदर्शन की बदौलत हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 10% मंथली मार्केट शेयर पर कब्जा किया है.

क्या Vida पार करेगी 1 लाख की बिक्री?

मार्च 2025 से Vida VX2 की बिक्री गिनने की शुरुआत की जाए तो हीरो ने अब तक कुल 43,885 यूनिट्स बेच डाले हैं. यह आंकड़ा पहले ही 2024 की कुल बिक्री (43,710 यूनिट्स) को पीछे छोड़ चुका है. वर्तमान बिक्री की रफ्तार को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल 2025 खत्म होते-होते Vida 1 लाख यूनिट्स का रिकॉर्ड भी पार कर सकती है.

Vida VX2 की शुरुआती कीमत ₹99,490 रखी गई थी, लेकिन BAAS मॉडल के तहत ये कीमत घटकर ₹59,490 हो गई. बाद में कंपनी ने इस पर और 15 हजार की छूट देकर कीमत सिर्फ ₹44,490 कर दी, जिससे यह देश का सबसे सस्ता ब्रांडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है.