menu-icon
India Daily

Upcoming Bikes 2025: सस्ती माइलेज बाइक लेने का सोच रहे हैं? जल्द लॉन्च होंगी Honda और Hero की ये 3 बजट मोटरसाइकिलें

अगर आप एक स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और बजट में फिट बाइक लेना चाहते हैं, तो Honda और Hero की ये तीन नई बाइक्स आपके लिए बढ़िया विकल्प बन सकती हैं. थोड़ा सा इंतजार कीजिए और अगस्त में लॉन्च होते ही इनमें से अपनी पसंद की बाइक चुन लीजिए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Honda Shine 100 DX
Courtesy: Pinterest

Upcoming Budget Mileage Bikes: अगर आप ऐसी बाइक खरीदने का सोच रहे हैं जो जेब पर हल्की पड़े, माइलेज जबरदस्त दे और स्टाइल में भी किसी से कम न हो, तो अगस्त 2025 आपके लिए खास होने वाला है. Honda और Hero जैसी देश की दिग्गज बाइक कंपनियां कम्यूटर सेगमेंट में तीन नई बजट मोटरसाइकिलें लॉन्च करने जा रही हैं. इन बाइक्स का इंजन भले ही 125cc से कम होगा, लेकिन इनमें मिलने वाले फीचर्स, टेक्नोलॉजी और लुक्स किसी प्रीमियम बाइक से कम नहीं होंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये बाइक्स और क्या है इनमें खास.

इन बाइक्स को खासतौर पर माइलेज, कम मेंटेनेंस और फीचर लवर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. Honda की दो और Hero की एक बाइक अगस्त से मार्केट में दस्तक देने को तैयार हैं. अगर आप कम खर्च में एक स्टाइलिश, माइलेज से भरपूर और टेक-लदी बाइक लेना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार कीजिए – ये विकल्प आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं.

Honda CB125 Hornet – स्टाइल और टेक्नोलॉजी का दमदार कॉम्बो

CB125 Hornet बाइक  युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसमें 123.94cc का इंजन मिलेगा जो 10.99 bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क देता है. साथ ही 5-स्पीड गियरबॉक्स, USB-C चार्जिंग पोर्ट, 4.2-इंच TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे धांसू फीचर्स इसमें मिलेंगे. दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और फ्रंट USD फोर्क्स जैसी प्रीमियम सुविधाएं इसे और भी खास बनाती हैं. इसकी लॉन्चिंग और बुकिंग 1 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी.

Honda Shine 100 DX – माइलेज का बादशाह अब और भी दमदार

अगर आप सिर्फ माइलेज चाहते हैं लेकिन लुक्स और टेक्नोलॉजी से भी समझौता नहीं करना चाहते, तो Honda Shine 100 DX आपके लिए बेस्ट है. इसमें 98.98cc का इंजन है जो 7.28 bhp की पावर और 8.04Nm टॉर्क देता है. 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक रोजमर्रा की जरूरतों के लिए एकदम परफेक्ट है. नए वर्जन में वाइड फ्यूल टैंक, नई बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम हेडलाइट काउल और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. इसकी बुकिंग भी 1 अगस्त से शुरू होगी.

Hero Glamour 125 – पहली क्रूज कंट्रोल वाली कम्यूटर बाइक!

Hero अपनी नई Glamour 125 लेकर आ रही है, जो भारत की पहली ऐसी बजट कम्यूटर बाइक होगी जिसमें क्रूज कंट्रोल जैसी प्रीमियम सुविधा दी जा रही है. इसमें 124.7cc का इंजन, 10.7 bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क मिलेगा. साथ ही इसमें मिलेगा फुल डिजिटल LCD डिस्प्ले, अपडेटेड स्विचगियर और USB चार्जिंग सॉकेट.