Citroen C3 2025: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉएन (Citroen) ने भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक को नए रूप में पेश किया है. कंपनी ने 2025 Citroen C3 को लॉन्च करते हुए ग्राहकों के लिए बड़ी राहत दी है. इस बार कीमत में 1.29 लाख रुपये तक की कमी की गई है, साथ ही एडवांस फीचर्स और नया टॉप-स्पेक वेरिएंट भी जोड़ा गया है. कम बजट में प्रीमियम कार चाहने वालों के लिए यह गाड़ी अब और भी आकर्षक विकल्प साबित हो सकती है.
भारत के मिड-सेगमेंट कार खरीदारों के लिए यह मॉडल टाटा पंच और हुंडई एक्सेंट जैसी कारों को कड़ी चुनौती देता दिखाई दे रहा है. डिजाइन, इंटीरियर और टेक्नोलॉजी को नया रूप देकर कंपनी ने इसे और ज्यादा प्रैक्टिकल बना दिया है.
नई Citroen C3 में वही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें दो पावर विकल्प उपलब्ध हैं;
ग्राहकों को अब पांच सिंगल-टोन कलर विकल्प मिलते हैं – कॉस्मो ब्लू, पोलर व्हाइट, पर्ला नेरा ब्लैक, स्टील ग्रे और गार्नेट रेड. टॉप वेरिएंट X Shine में डुअल-टोन रूफ का ऑप्शन भी जोड़ा गया है.इंटीरियर की बात करें तो बेस मॉडल में साधारण ग्रे फिनिश है, जबकि टॉप वेरिएंट में लेदरेट-रैप्ड डैशबोर्ड और प्रीमियम क्वालिटी का टच दिया गया है.
कीमत में भारी कटौती और नए एडवांस फीचर्स के चलते 2025 Citroen C3 अब पहले से ज्यादा पावरफुल और प्रैक्टिकल विकल्प बन गई है. दमदार इंजन, प्रीमियम इंटीरियर और किफायती दाम इसे मिड-बजट खरीदारों के लिए बेहतरीन चॉइस बना रहे हैं.