menu-icon
India Daily

BMW कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, जेब कर लें और मोटी, अगले साल बढ़ जाएंगे दाम

अगर आप अगले साल BMW कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको मौजूदा साल की तुलना में ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. कंपनी ने खुलासा किया है कि वह भारत में अपनी पूरी फ्लीट की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
BMW Price Hike in India
Courtesy: Pinteres

BMW Price Hike in India: अगर आप भी साल 2025 में BMW कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको अपनी जेब को और मोटी करनी होगी. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं कंपनी की ओर से इसे लेकर एक जानकारी दी गई है. आने वाले साल में यह और भी ज्यादा महंगी हो जाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है. चलिए आपको बता हैं.

ब्रांड द्वारा आधिकारिक विज्ञप्ति में साझा किए गए विवरण के अनुसार, सभी मॉडलों की कीमत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. नई मूल्य सीमा 01 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. यह पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (सीबीयू) और देश में स्थानीय रूप से निर्मित पेशकशों दोनों पर लागू होगी.

मूल्य वृद्धि का कारण?

कई लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर क्यों कीमत क्यों बढ़ाई जा रही है. बताया गया है कि आपूर्ति श्रृंखला में वस्तुओं और इनपुट की लागत बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है. इस बीच, कंपनी के पास भारतीय ग्राहकों के लिए उत्पादों की एक विस्तृत सूची है. स्थानीय रूप से उत्पादित लाइनअप की बात करें तो इस सूची में BMW 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 2 सीरीज ग्रैन कूप और 7 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस जैसे कुछ लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं, साथ ही X1, X3, X5, X7 और M340i भी शामिल हैं.

सीबीयू इकाइयां

जब CBU रेंज की बात आती है. ब्रांड BMW i4, i5, i7, iX1 और iX जैसे मॉडल पेश करता है. प्रदर्शन-उन्मुख सेगमेंट में, बेड़े में M2 कूप, M4 कॉम्पिटिशन, BMW Z4 M40i और तकनीक से भरपूर BMW XM हाइब्रिड जैसी कारें शामिल हैं. हालांकि यह उन लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है जो लोग साल 2025 में BMW खरीदने का मन बना रहे हैं. लेकिन जिन्हें खरीदना है वो खरीद ही लेंगे. अब देखने वाली बात ये होगी कि दाम बढ़ने के बाद बाजार पर इसका क्या असर पड़ता है.