menu-icon
India Daily

Top Launches of 2024: नई मारुति डिजायर से लेकर महिंद्रा थार फाइव-डोर तक, इस साल किन-किन गाड़ियों ने मचाया तहलका

साल 2024 में कई गाड़ियों को लॉन्च किया गया है. जिसे ग्राहकों से पूरा प्यार मिला है. मारुति सुजुकी से लेकर कूप-एसयूवी सेगमेंट तक एक से बढ़कर एक मॉडल ने बाजार में तहलका मचाया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Top Launches of 2024
Courtesy: Pinteres

Top Launches of 2024: 2024 खत्म होने को है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये साल ऑटो जगत के लिए बहुत ही शानदार रहा है. बड़ी-बड़ी कार बनाने वाली कंपनी ने एक से बढ़कर एक मॉडल को लॉन्च किया है. इन कारों ने बाजार में उतरते ही तहलका मचाया है. कई ब्रांड तो अब तक पहले पायदान पर बना हुआ है.

ग्राहकों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है. चलिए एक बार फिर से पुराने पन्नों को पलटते हैं और देखते हैं कि सबसे ज्यादा किस गाड़ी ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.   

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी ने साल की आखिरी पेशकश डिजायर के साथ 2024 को अलविदा कहने का फैसला किया. इस मॉडल को इस महीने 6.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. टॉप मॉडल 10.14 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाता है.

सिट्रोन बेसाल्ट

कूप-एसयूवी सेगमेंट पर अपना दबदबा बनाने के लिए, फ्रांसीसी कार निर्माता ने अपना बहुप्रतीक्षित उत्पाद बेसाल्ट लॉन्च किया. बेस मॉडल के लिए इस पेशकश को 7.99 लाख रुपये की तुलनात्मक कीमत पर पेश किया गया है.

महिंद्रा थार रॉक्स

इसे साल की सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक माना जा रहा है. जब से पांच दरवाजों वाली थार को भारतीय बाजार में उतारा गया है, तब से इसे तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. ब्रांड ने दावा किया है कि लॉन्च के बाद पहले घंटे में ही इसे 1.76 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं.

2024-2025 किआ कार्निवल

इस कार की बिक्री बहुत ही लाजवाब  रही. आंकड़ों से लेकर काउंटी में उत्पाद लाइन में सुधार तक, अग्रणी कार निर्माता किआ ने इस साल कई विकल्पों के साथ ग्राहकों को लुभाया. यहां तक ​​कि ड्राइवर-चालित सेगमेंट में भी कंपनी ने काफी प्रयास किया, जिसे हाल ही में लॉन्च की गई 2025 कार्निवल में देखा जा सकता है.