GST 2.0 का बड़ा फायदा, कल से 10 बजट हैचबैक कारें होंगी सस्ती
Reepu Kumari
2025/09/21 13:22:48 IST
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
GST 2.0 लागू होने के बाद ऑल्टो K10 अब 1,07,600 रुपये तक सस्ती हो गई है. नई कीमत सिर्फ 3.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसे एंट्री-लेवल सेगमेंट में सबसे आकर्षक बनाती है.
Credit: Pinterestमारुति सुजुकी एस-प्रेसो
एस-प्रेसो अब 1,29,600 रुपये तक सस्ती हो गई है. नई कीमत 3.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जिससे यह माइक्रो-एसयूवी स्टाइल कार और भी किफायती हो गई है.
Credit: Pinterest मारुति सुजुकी सेलेरियो
सेलेरियो की कीमत में 94,100 रुपये तक की कटौती हुई है. अब यह 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जिससे यह फैमिली कार खरीदारों के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन गई है.
Credit: Pinterestमारुति सुजुकी वैगनआर
लोकप्रिय वैगनआर अब 79,600 रुपये तक सस्ती हो गई है. नई कीमत 4.98 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके बड़े स्पेस और किफायती दाम को और मजबूत करती है.
Credit: Pinterestमारुति सुजुकी स्विफ्ट
युवा ड्राइवर्स की फेवरेट स्विफ्ट अब 84,600 रुपये तक कम कीमत पर मिलेगी. इसकी नई शुरुआती कीमत 5.78 लाख रुपये है, जो इसे और भी लोकप्रिय बना रही है.
Credit: Pinterestमारुति सुजुकी बलेनो
प्रीमियम हैचबैक बलेनो 86,100 रुपये तक सस्ती हो गई है. अब यह 5.98 लाख रुपये से शुरू होती है, जिससे इसे खरीदना और आसान हो गया है.
Credit: Pinterest मारुति सुजुकी इग्निस
इग्निस की कीमत में 71,300 रुपये तक की कटौती हुई है. अब यह 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन है.
Credit: Pinterestटाटा टियागो
टाटा टियागो अब 75,000 रुपये तक की कटौती के साथ और भी सस्ती हो गई है. किफायती कीमत के साथ यह स्मॉल फैमिली कार के लिए बढ़िया विकल्प है.
Credit: Pinterestटाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज 1,10,000 रुपये तक सस्ती हो गई है और अब इसकी शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये है.
Credit: Pinterestहुंडई मॉडल्स
वहीं हुंडई ग्रैंड i10 नियोस 73,800 रुपये और हुंडई i20 करीब 86,796 रुपये सस्ती हो गई हैं, जिससे यह दोनों कारें बजट सेगमेंट में और आकर्षक विकल्प बन गई हैं.