Palmistry : कहते हैं हाथों की लकीरों में हमारा भाग्य छिपा होता है. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार हाथ की हथेली में बनी रेखाएं आपके भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकती हैं. यह आपके विवाह, नौकरी, व्यापार, सेहत और संतान इन सभी पहलुओं के बारे में बताती हैं. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि हमारे कर्मों के अनुसार हाथ की रेखाओं में बदलाव भी होता है. ऐसे में कई लोगों यह जानना चाहते हैं कि उनका करियर किस फील्ड में होगा या उनको कौन सी नौकरी मिलेगी. कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि क्या उनको सरकारी नौकरी मिलेगी?
हम आपको आज इस बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने हाथों में बनने वाली रेखाओं और चिह्नों के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं. इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि आपको किस लाइन में करियर बनाना चाहिए.
1- हथेली पर सरकारी नौकरी की रेखा भाग्य रेखा से जुड़ी हुई होती है. जिस भी व्यक्ति के हाथ में भाग्य वाली रेखा जीवन रेखा को काटते हुए गुरु पर्वत और शनि पर्वत के बीच से जाती है. उन लोगों के भाग्य में सरकारी नौकरी के योग होता हैं. यह रेखा एकदम साफ होनी चाहिए. यह कहीं से भी कटी-फटी नहीं होनी चाहिए.
2- जिन लोगों की हथेली में सूर्य पर्वत की रेखा छोटी होगी. वह व्यक्ति सरकारी नौकरी पाता है. वहीं, सूर्य रेखा उसकी जीवन रेखा से निकलकर सीधे सूर्य पर्वत पर जाकर रुकती हो तो ऐसे व्यक्तियों को सरकारी नौकरी अवश्य ही मिलती है. वहीं, जिसकी हाथ की रेखा में घुमाव होता है या रेखाएं टेढ़ी-मेढ़ी होती है. ऐसे लोगों को नौकरी के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ता है.
हथेली पर सूर्य पर्वत का काफी अधिक महत्व होता है. सूर्य के प्रबल होने पर व्यक्ति को जीवनभर मान और सम्मान मिलता रहता है. हथेली पर सूर्य पर्वत सबसे छोटी अंगुली के पहले वाली अंगुली के नीचे होता है. मतलब रिंग फिंगर के नीचे सूर्य पर्वत होता है. अगर सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है और सूर्य पर्वत से सीधी रेखा निकलती है तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है.
आपकी हथेली पर गुरु पर्वत इंडेक्स फिंगर (अंगूठे के बगल वाली अंगुली तर्जनी) के नीचे होता है. अगर गुरु पर्वत पर सीधी रेखा हो तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलती है. वहीं, अगर आपके भाग्य की रेखा गुरु पर्वत की ओर जाती है तो ऐसा व्यक्ति काफी भाग्यशाली होता है. ऐसे लोग प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं.
हथेली में बुध पर्वत की रेखा अगर भाग्य रेखा से होकर गुजरती है तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलती है. हालांकि यह बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलती है. बुध पर्वत पर अधिक रेखाओं का होना भी जीवन में शुभ फल प्रदान करता है. बुध पर्वत छोटी वाली अंगुली के नीचे होता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.