menu-icon
India Daily

इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चहिए भंडारा, हो सकता है यह नुकसान

हिंदू धर्म में कोई भी अनुष्ठान कराने के बाद भंडारे का आयोजन कराया जाता है. ऐसे में यह भंडारा सभी को नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में धन संबंधी समस्याएं और दरिद्रता आने लगती है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
bhandara

हाइलाइट्स

  • आर्थिक रूप से कम समर्थ लोगों के लिए होता है भंडारा
  • भंडारा कराने से मिलता है शुभ फल

हिंदू धर्म में शुभ काम और किसी अनुष्ठान के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है. वहीं, सिख धर्म में भी लंगर छकाया जाता है. हालांकि, लंगर या भंडारा ईश्वर का भोग लगाने के बाद बांटा जाता है, लेकिन फिर भी इसको सभी लोग नहीं खा सकते हैं. यह गरीब, वंचित और आर्थिक रूप से कम समर्थ लोगों के लिए कराया जाता है. भंडारे में लोगों को खाना खिलाया जाता है, जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हैं. 

अधिकतर लोग भंडारे को प्रसाद मानकर ग्रहण कर लेते हैं, लेकिन भंडारे का यह प्रसाद सभी के लिए नहीं होता है. इस प्रसाद को खाने से आपको कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. 

किन लोगों को नहीं खाना चाहिए भंडारा?

शास्त्रों के अनुसार भंडारा गरीबों को पेट भर खाना खिलाने के लिए रखा जाता है. इस भंडारे में आर्थिक रूप से संपन्न या समर्थ व्यक्तियों को भोजन नहीं करना चाहिए. अगर कोई समर्थ व्यक्ति भंडारे में भोजन करता है तो माना जाता है कि उसने गरीबों का हक मारा है. ऐसा करने से आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति पाप का भागीदार हो जाता है. भगवान श्रीकृष्ण के मित्र सुदामा ने भी श्रीकृष्ण के हिस्से के चने खा लिए थे, जिस कारण उनको गरीबी का जीवन जीना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने किसी का हक मारा था. 

होने लगती हैं ये समस्याएं

शास्त्रों के मुताबिक अगर कोई समर्थ व्यक्ति भंडारे में खाना खाता है तो उसके जीवन में समस्याओं का अंबार लगने लगता है. ऐसे व्यक्ति के घर पर धन का अभाव होने लगता है. इसके साथ ही ऐसे लोगों से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

मजबूरी में खाना पड़े भंडारा तो ये करें काम

अगर आपको मजबूरी में भंडारा खाना पड़े तो आपको वहां पर बिना दान-पुण्य किए नहीं आना चाहिए. अगर आपके पास उस समय धन न हो तो आपको श्रमदान करना चाहिए. जैसे आप गरीबों को खाना खिलाने में मदद कर सकते हैं या फिर उनके जूठे बर्तनों को उठाकर सही जगह पर रख देना चाहिए. अपनी क्षमता के अनुसार दान-पुण्य करके आपको भी लंगर या भंडारे में सहयोग करना चाहिए. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.