menu-icon
India Daily

इस दिन करें सोने की शॉपिंग, घर में आएगी सुख और समृद्धि

सोना या फिर इससे बने आभूषणों को आप अगर किसी शुभ दिन पर खरीदते हैं तो इससे आपको माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
इस दिन करें सोने की शॉपिंग, घर में आएगी सुख और समृद्धि

नई दिल्ली. सोने की खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है. इसके साथ ही अक्षय तृतीया और धनतेरस पर भी सोना खरीदना काफी शुभ होता है. इसके साथ ही सप्ताह के कुछ दिन भी ऐसे होते हैं, जिनमें सोना खरीदना काफी लाभदायक होता है. माना जाता है कि इन दिनों सोने की खरीदारी करने से घर में सुख और समृद्धि आती है.

हिंदू धर्म में लोग कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, पूजा सामग्री आदि वस्तुओं की खरीदारी करने से पहले शुभ, अशुभ दिन और मुहूर्त पर विचार करते हैं. इन चीजों पर विचार करके ही कुछ खरीदारी करते हैं. इसके साथ ही लोग अशुभ दिन और नक्षत्रों का भी विशेष ध्यान रखते हैं. अमूमन लोग अक्षय तृतीया और धनतेरस पर ही सोने की शॉपिंग करते हैं. इस दिन और मुहू्र्त को खरीदारी के शुभ माना जाता है.

इस दिन खरीद सकते हैं सोना

सोना खरीदने के लिए आप हफ्ते के गुरुवार और रविवार को चुन सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार सप्ताह के गुरुवार और शुक्रवार को सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इन दिनों पर अगर आप सोना खरीदते हैं तो आपकी कुंडली में गुरू और सूर्य ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है. इसके साथ ही इन दिनों के अलावा आप पुष्य नक्षत्र में भी सोने की खरीदारी कर सकते हैं. माना जाता है कि पुष्य नक्षत्र में किसी भी दिन आप सोना या सोने के आभूषणों को खरीद सकते हैं. इस नक्षत्र में खरीदी हुई शुभ वस्तुओं से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर में बरकत आती है.

इन दिनों पर भूलकर भी न करें सोने की खरीदारी

सोने को सूर्य का प्रतीक माना जाता है. वहीं, शनि और सूर्य में शत्रुता का भाव रहता है. इस कारण शनिवार के दिन आपको सोना या इससे बने आभूषणों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही ग्रहण के समय, सूतक के समय पर भी सोने की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.