PM Modi Global Leadership: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के सांसदों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर एकमत से प्रशंसा प्रस्ताव पारित किया. यह प्रस्ताव संसद भवन के पुस्तकालय भवन में हुई NDA संसदीय दल की बैठक में पारित किया गया, जहां 'हर हर महादेव' के जयघोष के साथ प्रधानमंत्री का सम्मान भी किया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और भाजपा सांसद कंगना रनौत समेत लोकसभा और राज्यसभा के प्रमुख सांसद मौजूद थे. यह बैठक जून 2024 में सरकार बनने के बाद दूसरा अवसर था जब NDA सांसदों ने एकजुट होकर बैठक की.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi was welcomed and felicitated with a thunderous applause amid chants of 'Har Har Mahadev', after the success of Operation Sindoor and Operation Mahadev, at the NDA Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/DO4SjNPOAh
— ANI (@ANI) August 5, 2025
ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को उस समय हुई जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर यानी PoK में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधा. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध स्वरूप की गई थी, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था.
प्रस्ताव में NDA सांसदों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और महादेव में भारतीय सेना ने जो अद्भुत साहस और समर्पण दिखाया, वह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस संकल्प, दूरदृष्टि और निर्णायक नेतृत्व का परिचय दिया, वह हर भारतीय के मन में एकजुटता और आत्मसम्मान की भावना को फिर से जागृत करता है.
ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री ने विपक्ष सहित कुल 59 सांसदों को 32 देशों में भारत का पक्ष रखने भेजा, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की स्थिति और मजबूत हुई. अमेरिका द्वारा TRFको वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित करना और BRICS का साझा बयान इस अभियान की सफलीभूत कूटनीति का प्रमाण है.