menu-icon
India Daily

PM Modi Global Leadership: ऑपरेशन सिंदूर-ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए NDA सांसदों ने PM मोदी का किया सम्मान, वीडियो में देखें कैसा था नजारा

NDA सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और महादेव की सफलता पर प्रस्ताव पारित कर सेना के साहस और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारत ने पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर कड़ा संदेश दिया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Modi's global leadership
Courtesy: Social Media

PM Modi Global Leadership: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के सांसदों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर एकमत से प्रशंसा प्रस्ताव पारित किया. यह प्रस्ताव संसद भवन के पुस्तकालय भवन में हुई NDA संसदीय दल की बैठक में पारित किया गया, जहां 'हर हर महादेव'  के जयघोष के साथ प्रधानमंत्री का सम्मान भी किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और भाजपा सांसद कंगना रनौत समेत लोकसभा और राज्यसभा के प्रमुख सांसद मौजूद थे. यह बैठक जून 2024 में सरकार बनने के बाद दूसरा अवसर था जब NDA सांसदों ने एकजुट होकर बैठक की.

देखें वीडियो

नौ आतंकवादी ठिकानों पर निशाना 

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को उस समय हुई जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर यानी PoK में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधा. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध स्वरूप की गई थी, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था.

अद्भुत साहस और समर्पण 

प्रस्ताव में NDA सांसदों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और महादेव में भारतीय सेना ने जो अद्भुत साहस और समर्पण दिखाया, वह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस संकल्प, दूरदृष्टि और निर्णायक नेतृत्व का परिचय दिया, वह हर भारतीय के मन में एकजुटता और आत्मसम्मान की भावना को फिर से जागृत करता है.

  • संकल्प में यह भी कहा गया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ 'नई परंपरा' के साथ आगे बढ़ेगा.
  • भारत पर किसी भी आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब, अपने समय और शर्तों पर दिया जाएगा.
  • न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और हर आतंकी ठिकाने पर सटीक प्रहार किया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की स्थिति 

ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री ने विपक्ष सहित कुल 59 सांसदों को 32 देशों में भारत का पक्ष रखने भेजा, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की स्थिति और मजबूत हुई. अमेरिका द्वारा TRFको वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित करना और BRICS का साझा बयान इस अभियान की सफलीभूत कूटनीति का प्रमाण है.