Hanuman Jayanti 2024: हिंदू धर्म में चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को काफी खास माना जाता है. इसी दिन रामभक्त वीर हनुमान का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. भगवान हनुमान की उपासना हर प्रकार के भय से जातक को मुक्त कर देती है. माना जाता है कि प्रभु का स्मरण मात्र से जीवन हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है.
साल 2024 में 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान हनुमान का पूजन बेहद खास माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुछ कामों को करने से जीवन में दुर्भाग्य का आगमन होता है. चैत्र माह की पूर्णिमा पर कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.