भारत के इन मंदिरों में स्वयं विराजते हैं हनुमान, नित्य होते हैं चमत्कार


India Daily Live
2024/04/22 16:33:52 IST

प्रयागराज स्थित हनुमान मंदिर

    प्रयागराज में यह हनुमान जी का काफी प्राचीन मंदिर है. यहां पर हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा है. यह प्रतिमा करीब 20 फीट लंबी है.

Credit: google

हनुमानगढ़ी

    अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर राजद्वार के सामने टीले पर बना हुआ है. इस मंदिर की स्थापना 300 साल पहले हुई थी.

Credit: google

सालासर बालाजी

    राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी धाम का फेमस है. यहां हनुमान जी की दाढ़ी और मूंछ वाली प्रतिमा स्थापित है.

Credit: google

हनुमान धारा

    चित्रकूट में स्थित यह मंदिर पर्वतमाला के मध्य में है. यहां भगवान हनुमान की मूर्ति के ऊपर दो कुंड हैं, जो हमेशा भरे रहते हैं और उनमें से पानी बहता रहता है. इसी कारण इसे हनुमान धारा कहते हैं.

Credit: google

मेहंदीपुर बालाजी

    राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाड़ियों के बीच बसा हुआ मेहंदीपुर में भगवान हनुमान बाल स्वरूप में मौजूद हैं. यह मंदिर करीब एक हजार साल पुराना है.

Credit: google

डुल्या मारुति

    महाराष्ट्र के पूना में गणेशपेठ में बना यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यह 350 साल पुराना मंदिर है.

Credit: google

कष्टभंजन हनुमान मंदिर

    गुजरात के सारंगपुर में स्वामीनारायण संप्रदाय का यह एकमात्र हनुमान मंदिर है. कहा जाता है कि इस मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समय भगवान हनुमान का आवेश हुआ और मूर्ति हिलने लगी थी.

Credit: google

हंपी

    कर्नाटक के हंपी में स्थित हनुमान मंदिर काफी फेमस है. कहा जाता है कि यह प्राचीन किष्किंधा नगरी है. यहां आज भी अनेक गुफाएं हैं.

Credit: google

संकटमोचन मंदिर वाराणसी

    उत्तरप्रदेश के वाराणसी में स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर काफी फेमस है. मान्यता है कि गोस्वामी तुलसीदास जी के तप से यह मूर्ति स्वयं प्रकट हुई थी.

Credit: google
More Stories