Hanuman Jayanti 2024: हिंदू धर्म में चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है. प्रभु का स्मरण हर प्रकार के कष्ट से छुटकारा प्रदान करता है.
साल 2024 में 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जा रही है. मान्यता है कि इस दिन कुछ आसान से उपायों को करने से हर प्रकार के संकट टल जाते हैं. इसके साथ ही सभी प्रकार के दुख दूर होते हैं और मनोकामना भी पूरी हो जाती है. आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती पर कौन से उपाय कर सकते हैं.
हनुमान जन्मोत्सव पर करें ये उपाय
- अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो इस दिन हनुमान जी के सामने तेल का दीपक जलाना चाहिए और उसमें दो लौंग डालनी चाहिए.ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का अंत हो जाता है.
- इस दिन 11 केलों में एक-एक लौंग लगाकर भगवान हनुमान को अर्पित करें. ऐसा करने से प्रभु आपकी मनोकामना पूरी करते हैं.
- हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी को सिंदूर,मीठे पान का बीड़ा और चोला अर्पित करें. इसके बाद प्रभु के पैरों का सिंदूर अपने माथे पर लगाएं.
- पीपल के 11 पत्ते लेकर उन्हें साफ पानी से धो लें. इसके बाद इनपर कुमकुम या फिर चंदन से श्रीराम लिखकर इनकी एक माला बनाएं और हनुमान जी को अर्पित कर दें. ऐसा करने से धन संबंधित समस्या का अंत हो जाएगा.
- हनुमान जयंती के दिन घी या तेल का दीपक जलाएं और वहां पर बैठकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
- कुंडली के दोष दूर करने के लिए हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिर जाएं. इसके बाद वहां प्रभु हनुमान को उड़द के 11 दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल और प्रसाद आदि अर्पित करें. इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.