menu-icon
India Daily

सोमवार को भूलकर भी न करें ये 6 काम, वरना होगा भारी नुकसान

Somvar Ke Upaye : सप्ताह का पहला दिन सोमवार होता है. इसके साथ ही यह दिन भगवान शिव और चंद्रदेव को समर्पित होता है. सोमवार को कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि इन कामों को करने से जीवन में दुर्भाग्य आता है. 

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
lord shiva
Courtesy: pexels

Somvar Ke Upaye :  सोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्र देव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शिव की आराधना से आरोग्यता, धन, समृद्धि  और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि जिसके कुंडली में चंद्रदोष होता है तो उसको इस दिन भगवान शिव और चंद्रदेव के पूजन से लाभ मिलता है. सोमवार के दिन दोषों से मुक्ति पाने के लिए उपवास रखना काफी शुभ माना जाता है. वहीं, इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि सोमवार को इन कामों को करने से जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस दिन सोमवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. 

सोमवार के दिन न करें ये काम

  • सोमवार के दिन चीनी या शक्कर का उपयोग कम से कम करना चाहिए. 
  • इस दिन दूध या इससे बने किसी पदार्थ का दान नहीं करना चाहिए. 
  • सोमवार के दिन उत्तर, पूर्व या आग्नेय दिशा में यात्रा न करें. अगर यात्रा करना आवश्यक हो तो कुछ कदम उल्टी दिशा में चलकर इन दिशाओं में यात्रा की शुरुआत करें. 
  • सोमवार के दिन अपने माता-पिता से वाद-विवाद न करें. इसके साथ ही इस दिन कुल देवी का अपमान न करें. ऐसा करने से आपको जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 
  • सोमवार के दिन राहुकाल में भूल से भी यात्रा नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही राहु काल में कोई शुभ कार्य भी न करें. 
  • इस दिन भोजन में बैंगन, कटहल, सरसों का साग, काला तिल, मसालेदार सब्जी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन नीले, काले या फिर कत्थई कलर के वस्त्र धारण न करें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.