menu-icon
India Daily

Vastu Tips : घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वर्ना हो जाएंगे कंगाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनको घर में नहीं रखना चाहिए. इनको घर में रखने से दुर्भाग्य आता है.

auth-image
Mohit Tiwari
Vastu Tips : घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वर्ना हो जाएंगे कंगाल

नई दिल्ली. अगर आपके घर का वास्तु ठीक नहीं है तो आपको कई मुश्किलों और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु दोष से आपका और आपके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रहता है. इसके साथ ही घर में धन की कमी बनी रहती है और दुर्भाग्य भी पीछा नहीं छोड़ता है. इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ाने लगती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में वास्तु दोष नकारात्मकता को बढ़ावा देता है. घर में रखी हर वस्तु के अंदर पॉजिटिव या फिर नेगेटिव एनर्जी होती है. इन चीजों को सही जगह न रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है. जो आपके जीवन में आने वाली समस्याओं का कारण बनता है. इस कारण कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनको भूलकर भी घर में नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को घर में रखने से दुर्भाग्य आता है.

घर में न रखें ये चीजें

1- घर के मंदिर में कभी भी देवी और देवताओं की खंडित मूर्ति को नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही देवी-देवतााओं की फटी हुई तस्वीर भी वास्तु दोष उत्पन्न करती है.

2- इसके साथ ही घर फटे कपड़े और जूतों को नहीं रखना चाहिए. इससे आर्थिक दिक्कतें आती हैं.

3- खराब या पुराने और बिना चाबी वाले तालों को घर में रखने से दुर्भाग्य आता है.

4- घर में टूटा हुआ शीशा या फिर कांच नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है. इस कारण शीशे में दरार आने पर भी उसे फौरन ही बदल देना चाहिए.

5- इसके साथ ही घर में युद्ध या फिर महाभारत जैसी पेंटिंग भी नहीं लगानी चाहिए. ऐसी पेंटिंग लगाने से घर में तनाव और कलह का माहौल बना रहता है.

6- घर के कोनों में अक्सर मकड़ी के जाले लग जाते हैं. ऐसे में व्यक्ति के पास आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं.

7- अपने घर में सूखे, कांटेदार या मरझाएं पौधों को नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है.