menu-icon
India Daily
share--v1

शुक्रवार को कर लें ये उपाय, खुल जाएंगे किस्मत के ताले

अगर आप धन की कमी और कर्ज से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार को कुछ आसान से उपाय करने से आप इस समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

auth-image
Mohit Tiwari
शुक्रवार को कर लें ये उपाय, खुल जाएंगे किस्मत के ताले

नई दिल्ली. शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. मान्यता है कि माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा करनी चाहिए. इससे पैसों की तंगी से छुटकारा मिलने के साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है. इसके साथ ही शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को भी समर्पित होता है. शुक्र ग्रह को धन, प्रेम, सौंदर्य, ऐश्वर्य का कारक माना जाता है. इस दिन कुछ उपाय करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ ही शुक्र ग्रह को भी मजबूत करते हैं.

शाम के समय घर में न रखें अंधेरा

शाम के समय माता लक्ष्मी के आगमन का समय होता है. इस समय पूरे घर की लाइट को जलाकर रखना चाहिए. इस दौरान घर में अंधेरा नहीं रखना चाहिए. इस दौरान घर में अंधेरा रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और मां लक्ष्मी घर में नहीं आती हैं.

गाय को खिलाएं रोटी

ज्योतिष की मानें तो शुक्रवार के दिन सुबह गाय को रोटी खिलानी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है. अगर आप सुबह गाय को रोटी खिलाते हैं तो जीवन में धन की कमी नहीं रहती है.

गरीबों को दान करें वस्त्र

शुक्रवार के दिन आप किसी मंदिर में जाकर वस्त्रों का दान भी कर सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर उनकी कृपा भी होने लगती है.

कर्ज से मुक्ति के लिए करें ये उपाय

इस दिन पीले कपड़े में पांच कौड़ी और एक चांदी का सिक्का बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए. इससे धन का आगमन होने लगता है और पुराने कर्जों से मुक्ति मिलने लगती है.

मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये वस्तुएं

ज्योतिष की मानें तो शुक्रवार को मां लक्ष्मी के मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल, मखाना और बताशा आदि अर्पित करने से लाभ होता है. इससे धन लाभ होने के साथ ही किस्मत भी साथ देने लगती है.

यह भी पढ़ें- प्रत्येक शुक्रवार को करें महालक्ष्मी के श्री सूक्तम स्त्रोत का पाठ, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी

 

कमल का फूल करें अर्पित

माता लक्ष्मी को कमल का फूल सबसे अधिक प्रिय होता है. इस दिन स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग के कपड़े धारण कर लें. इसके बाद मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करके उनको कमल का फूल अर्पित करें.

मुख्य द्वार को रखें साफ 

जिस घर में साफ-सफाई होती है, वहां माता लक्ष्मी निवास करती हैं. इसी कारण शुक्रवार के दिन घर का मेन गेट को साफ रखें और गंगाजल का छिड़काव करने के साथ ही दरवाजे पर शुभ-लाभ और स्वास्तिक बनाएं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.