menu-icon
India Daily
share--v1

Surya Grahan 2023: कब लग रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए तारीख और भारत में सूतक काल का समय

Surya Grahan 2023: साल में दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण लगते हैं. इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा हावी रहती है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Surya Grahan 2023: कब लग रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए तारीख और भारत में सूतक काल का समय

Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. वहीं, पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगा था. अब कुछ ही दिनों में इस वर्ष का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. हिंदू धर्म ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण का लगना बहुत अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान सूर्य ग्रसित हो जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार साल का पहला सूर्य और चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखा था.

साइंस सूर्य और चंद्र ग्रहण को एक खगोलीय घटना मानता है. सूर्य पर ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी और सूरज के बीच चंद्रमा आ जाता है. धार्मिक मान्यताएं कहती हैं कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती है. इस दौरान हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है.

कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण? (When will the second solar eclipse of the year occur?)

इस साल का दूसरा ग्रहण अगले माह में लगने वाला है. हिंदू पंचांग के अनुसार 14 अक्टूबर को साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर मध्य रात्रि 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इस दिन अश्विन मास की अमावस्या तिथि रहेगी.

दूसरे सूर्य ग्रहण के दौरान कब तक रहेगा सूतक काल 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब भी सूर्य ग्रहण लगता है तो उसके 12 घंटे पहले से सूतक काल शुरू हो जाता है. जैसे साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर की रात्रि 8 बजकर 34 मिनट से लग रहा है तो सूतक काल सुबह 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा. सूर्य ग्रहण खत्म होने तक सूतक काल रहेगा.

सूतक काल के दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ भी नहीं करना चाहिए. ग्रहण के दौरान जब भी सूतक काल लगता है तो मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और भगवान के आगे पर्दा लगा दिया जाता है. इस दौरान भगवान को स्पर्श करना भी मना होता है.

कहां-कहां दिखेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण

14 अक्टूबर को लगने वाला साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कई देशों में दिखेगा. उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेंटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, जैसे देशों में सूर्य ग्रहण दिख सकता है. 

यह भी पढ़ें-  RADHA ASHTAMI 2023 : जानें कब हैं राधा अष्टमी और क्या है इस दिन का शुभ मुहूर्त?

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.