Venus transit 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को शुभता के साथ ही धन, संपदा, सुख, भोग और विलासिता का कारक माना जाता है. जब शुक्र एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव कुछ राशि वालों को सकारात्मक और कुछ पर नकारात्मक पड़ता है. शुक्र एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन के लिए 23 दिन का समय लेते हैं. 23 दिन बाद शुक्र राशि परिवर्तन कर लेते हैं.
आगामी 2 अक्टूबर को शुक्र, सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य के सिंह राशि में जाने से कई राशि वालों के जीवन में शुभ बदलाव होंगे.
तुला राशि- तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं. सिंह राशि में शुक्र का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. इस दौरान आपकी आय के साधनों में वृद्धि होगी. नौकरी करने वाले जातकों के पदोन्नति मिल सकती है. इसके साथ ही आपको आर्थिक मजबूती आएगी. व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है.
वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर शुभ रहने वाला है. इस दौरान आप भूमि-भवन या वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. इस दौरान आपको जिस भी चीज की आवश्यकता होगी, वह आपको मिल जाएगी. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. व्यापारी वर्ग को मुनाफा होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है.
सिंह राशि- सिंह राशि वालों को शुक्र के गोचर के दौरान शुभ समाचार मिल सकता है. इस दौरान आपको करियर में तरक्की मिलेगी. आय में वृद्धि होने के संकेत हैं. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. शादी योग्य इस राशि के जातकों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे. रोजगार में तरक्की होगी. आपनों का साथ मिलेगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.