menu-icon
India Daily
share--v1

Neech Bhang Raj Yoga : इन राशि वालों की तकदीर की तस्वीर बदल देगा नीचभंग राजयोग

Neech Bhang Raj Yoga : आगामी 18 अक्टूबर को ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य के तुला राशि में प्रवेश करने से नीचभंग राजयोग बनेगा. यह योग कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही शुभ रहेगा.

auth-image
Mohit Tiwari
Neech Bhang Raj Yoga : इन राशि वालों की तकदीर की तस्वीर बदल देगा नीचभंग राजयोग

Neech Bhang Raj Yoga : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का गोचर काफी महत्वपूर्ण होता है. जब भी कोई एक ग्रह किसी राशि में गोचर करता है तो इसका असर सभी राशि के लोगों पर पड़ता है. ग्रहों के इस परिवर्तन का असर सभी राशि के लोगों पर होता है.

आगामी 18 अक्टूबर को ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इस परिवर्तन से नीचभंग राजयोग का निर्माण होगा. इस योग के बनने का असर सभी राशि के लोगों पर पड़ेगा. वहीं, यह योग तीन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा. ज्योतिष की मानें तो नीचभंग राजयोग के बनने से इन राशि वालों का जीवन सुख और समृद्धि से भर जाएगा. इसके साथ ही सूर्य 30 दिनों तक यानि 17 नवंबर तक तुला राशि में विराजमान रहने वाले हैं. इस कारण 17 नवंबर तक इन तीनों राशि वालों को बेहद लाभ मिलेगा.

कन्या राशि

18 अक्टूबर को सूर्य के तुला राशि में प्रवेश करने से बनने वाला नीचभंग राजयोग कन्या राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इस दौरान कन्या राशि वालों को नौकरी और मान-सम्मान में बढ़ोतरी के साथ ही वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है. इसके साधन कमाई के कई साधन बनेंगे. इससे आपको खूब धन की प्राप्ति होगी. इस दौरान इस राशि वालों की सेहत भी अच्छी रहेगी और वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहेगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए सूर्य के इस गोचर से बनने वाला नीचभंग राजयोग काफी शुभ साबित होगा. इस दौरान आपकी तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. इस अवधि में नौकरी में आपको पदोन्नति मिल सकती है. इसके साथ ही आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी. किसी कारण से यात्रा का भी योग बनेगा. पैतृक संपत्ति का आपको लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्यों में आपको प्रतिष्ठा मिलेगी और आपका दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा.

मकर राशि

सूर्य के गोचर से बनने वाला यह योग मकर राशि वालों के लिए भी काफी मंगलकारी साबित होगा. मकर राशि वाले इस दौरान खूब तरक्की करेंगे. इसके साथ ही नौकरी में पदोन्नति का भी आपको लाभ मिल सकता है. सूर्य का यह गोचर स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी साबित होगा. दांपत्य जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.