नई दिल्ली. कहा जाता है कि जैसा खाएंगे अन्न, वैसा होगा मन. इस कारण आपको दूषित भोजन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही अगर आप कई प्रकार की समस्याओं से घिरे हुए हैं तो भोजन के माध्यम से आपकी समस्याएं दूर हो सकती है.
ज्योतिष की मानें तो जीवन में आने वाली समस्याएं ग्रहों के अशुभ फल का परिणाम होती हैं. ऐसे में सबसे जरूरी है कि ग्रहों का शुभ फल हमें प्राप्त हों.
ग्रहों का शुभ फल प्राप्त करने के लिए ज्योतिष में कई प्रकार के उपाय दिए गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजन के माध्यम से भी आप अपनी कुंडली में ग्रहों की स्ठिति को मजबूत बना सकते हैं.
आइए जानते हैं कैसे?
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कई ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जो किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस कारण उनको खाने से कुंडली में उस ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.
1- सूर्य ग्रह- अगर आपकी कुडंली में सूर्य ग्रह कमजोर है तो आपको अपने भोजन में गेहूं, गुड़ और आम व मीठी चीजों को शामिल करना चाहिए.
2- चंद्रमा ग्रह- चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के लिए आपको अपने भोजन में गन्ना, शक्कर, दूध और दूध से बने पदार्थों का सेवन करना चाहिए.
3- मंगल ग्रह- मंगल ग्रह के अशुभ फलों से मुक्ति पाने के लिए आपको लाल चीजों जैसे- गुड़, लाल मसूर की दाल, अनार, जौ, शहद आदि का सेवन करना चाहिए.
4- बुध ग्रह- बुध ग्रह की अनुकूलता के लिए दैनिक आहार में हरे मटर, हरी सब्जियां, हरी दाल और ज्वार आदि को शामिल करना चाहिए.
5- गुरु ग्रह- अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह अशुभ है तो आपको चना, चने की दाल, बेसन, मक्का, हल्दी, सेंधा नमक, केला और पीली दालों को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए.
6- शुक्र ग्रह- आपकी कुंडली के अनुसार अगर शुक्र ग्रह अशुभ फल दे रहे हैं तो आपको भोजन में त्रिफला, दालचीनी, कमलगट्टा, मिश्री, मूली और शलजम को शामिल करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- सावन में इस बार शिवरात्रि पर बन रहा है यह शुभ योग, कर लें ये उपाय भरेंगे धन के भंडार
7- शनि ग्रह- आपकी कुंडली के अनुसार अगर शनि ग्रह अशुभ फल दे रहे हैं तो आपको भोजन में काली उड़द, काली मिर्च, लौंग, तेजपत्ता, काला नमक और अचार को शामिल करना चाहिए.
8- राहु-केतु- छायाग्रह राहु और केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करने करने के लिए आपको उड़द, तिल और सरसों के तेल का प्रयोग अपने भोजन में करना चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.