अक्सर जब आंख फड़कती है तो हम उसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन हमारे घर के बड़े-बुज़ुर्ग हमेशा इसे किसी आने वाली घटना का संकेत मानते हैं. खासकर महिलाओं के लिए यह माना जाता है कि आंख फड़कना उनके भविष्य से जुड़ा कोई शुभ या अशुभ संदेश दे सकता है. आइए जानते हैं कि आंख फड़कना वास्तव में क्या संकेत देता है और कौन-से उपाय अपनाने से मिल सकता है लाभ.
महिलाओं की बाईं आंख फड़कना: अगर किसी महिला की बाईं आंख बार-बार फड़क रही है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इसका मतलब है कि जल्द ही कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. यह संकेत देता है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है, किस्मत आपका साथ देने वाली है और किसी पुराने रुके हुए काम में सफलता मिल सकती है.
महिलाओं के लिए दाईं आंख फड़कना शुभ नहीं माना जाता. यह संकेत देता है कि आने वाले समय में कोई चिंता या तनाव की स्थिति बन सकती है. हो सकता है कि कोई अप्रिय घटना घटे या मन को दुख पहुंचाने वाली खबर मिले. ऐसे समय में मानसिक रूप से तैयार रहना और सकारात्मक सोच बनाए रखना जरूरी होता है.
अगर किसी महिला की दोनों आंखें एक साथ फड़कती हैं, तो इसे खास माना जाता है. यह संकेत देता है कि किसी पुराने मित्र या रिश्तेदार से आपकी अचानक मुलाकात हो सकती है, जिससे भावनात्मक जुड़ाव फिर से मजबूत हो सकता है.