menu-icon
India Daily

महिलाओं की ये आंख फड़कना होता है अशुभ? हो सकता है बुरा संकेत; जानें उपाय

महिलाओं के लिए यह माना जाता है कि आंख फड़कना उनके भविष्य से जुड़ा कोई शुभ या अशुभ संदेश दे सकता है. आइए जानते हैं कि आंख फड़कना वास्तव में क्या संकेत देता है और कौन-से उपाय अपनाने से मिल सकता है लाभ.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Eye Blinking
Courtesy: Social Media

अक्सर जब आंख फड़कती है तो हम उसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन हमारे घर के बड़े-बुज़ुर्ग हमेशा इसे किसी आने वाली घटना का संकेत मानते हैं. खासकर महिलाओं के लिए यह माना जाता है कि आंख फड़कना उनके भविष्य से जुड़ा कोई शुभ या अशुभ संदेश दे सकता है. आइए जानते हैं कि आंख फड़कना वास्तव में क्या संकेत देता है और कौन-से उपाय अपनाने से मिल सकता है लाभ.

महिलाओं की बाईं आंख फड़कना: अगर किसी महिला की बाईं आंख बार-बार फड़क रही है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इसका मतलब है कि जल्द ही कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. यह संकेत देता है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है, किस्मत आपका साथ देने वाली है और किसी पुराने रुके हुए काम में सफलता मिल सकती है.

दाईं आंख फड़कना

महिलाओं के लिए दाईं आंख फड़कना शुभ नहीं माना जाता. यह संकेत देता है कि आने वाले समय में कोई चिंता या तनाव की स्थिति बन सकती है. हो सकता है कि कोई अप्रिय घटना घटे या मन को दुख पहुंचाने वाली खबर मिले. ऐसे समय में मानसिक रूप से तैयार रहना और सकारात्मक सोच बनाए रखना जरूरी होता है.

दोनों आंखों का एक साथ फड़कना

अगर किसी महिला की दोनों आंखें एक साथ फड़कती हैं, तो इसे खास माना जाता है. यह संकेत देता है कि किसी पुराने मित्र या रिश्तेदार से आपकी अचानक मुलाकात हो सकती है, जिससे भावनात्मक जुड़ाव फिर से मजबूत हो सकता है.

क्या करें जब आंख फड़के?

  • आंख फड़कने पर घर के मंदिर में देसी घी का दीपक जलाएं.
  • मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और धन-समृद्धि की कामना करें.
  • अगर दाईं आंख फड़के, तो आंख में गंगाजल डालें और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  • मन को शांत रखने के लिए कुछ समय ध्यान लगाएं और सकारात्मक सोचें.