menu-icon
India Daily

Hartalika Teej Vrat 2023: हरतालिका तीज पर पहली बार रख रही हैं व्रत तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

Hartalika Teej : अगर आप हरतालिका तीज पर पहली बार व्रत रख रही हैं तो आपको कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
Hartalika Teej Vrat 2023: हरतालिका तीज पर पहली बार रख रही हैं व्रत तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

Hartalika Teej Vrat 2023: हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए रखती है. वहीं, कुंवारी लड़कियां इस व्रत को मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए भी रखती हैं. ये व्रत करवाचौथ से भी अधिक कठिन माना जाता है. मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए जंगल में रहकर सालों तक कठिन तपस्या की थी और हरितालिका तीज के दिन भोलेनाथ ने प्रसन्न होकर माता पार्वती को पत्नी रूप में पहचाना था. हरतालिका तीज के व्रत को बेहद ही प्रभावशाली माना जाता है. इस कारण इस व्रत को रखने के लिए कुछ नियमों का पालन किया जाता है. अगर आप हरतालिका तीज का व्रत पहली बार रख रही हैं तो आपको कुछ खास नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. इन नियमों के बिना यह व्रत अधूरा माना जाता है.

आजीवन रखना होता है व्रत

यह व्रत एक बार शुरू करने के बाद आपको आजीवन करना होता है. इस दिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना आवश्यक होता है. मेहंदी, चूड़ी, सिंदूर आदि लगाकर अच्छे से तैयार होना पड़ता है. इस दिन काले और सफेद रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. इसके साथ ही इस दिन न तो कुछ खाया और न ही कुछ पिया जाता है. इस व्रत का पूर्ण फल पाने के लिए कथा सुनें. इसके साथ ही  व्रत में सुहाग पिटरिया बनाई जाती है, जिसमें सुहाग का सामान रखा जाता है. अगर आप मासिक धर्म में हैं तो व्रत में कथा सुनें, लेकिन व्रत न छोड़ें. किसी पर गुस्सा न करें और क्रोध, अहंकार, लालच पर काबू पाएं.

हरतालिका तीज के दिन अपनाएं ये नियम

व्रत का लें संकल्प-  तीज का व्रत रखने वाली हैं तो आपको संकल्प लेना चाहिए कि आप हर साल इस व्रत को रखेंगी. इसके साथ ही इस व्रत के नियमों का पालन सही तरीके से करेंगी.

निर्जला रखा जाता है यह व्रत- हरतालिका तीज का व्रत, करवाचौथ के व्रत से भी कठिन होता है. इस व्रत में अन्न और जल का त्याग करना होता है.

फलाहार हो सकता है व्रत- कई महिलाएं व्रत रखना चाहती हैं, लेकिन बीमारी और कुछ परेशानियों के चलते निर्जला व्रत नहीं रख पाती हैं तो ऐसे में किसी ज्योतिष से राय लेकर फलाहार व्रत रख सकती हैं. पहली बार व्रत रखने वाली हैं तो आप फलाहार व्रत रख सकती हैं.

पूजन में अवश्य रखें इन बातों का ध्यान- पहली बार व्रत रखें तो इस बात का ध्यान रखें कि इसमें भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस कारण इस दिन पूजन के सही समय का ज्ञान होना काफी आवश्यक होता है.

प्रेग्नेंसी में रखें इस बात का ध्यान- अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान इस व्रत को रखना चाहती हैं तो आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस व्रत को रखने से पहले आपको अपने डॉक्टर और कुशल ज्योतिषीय से सलाह लेनी चाहिए.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com    इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.