नई दिल्ली. गुरुवार का दिन आपके करियर, प्रेम, प्रोफेशनल जीवन के लिए कैसा रहने वाला है. इसको आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. 17 अगस्त 2023 का दिन मेष राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा तो वहीं, वृषभ राशि के जातकों के लिए भी अच्छा रहने वाला है. आइए जानते हैं कि मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.
मेष राशि- मां की सेहत का रखें ध्यान, इंटरव्यू में मिलेगी सफलता, आय में होगी वृद्धि, यात्रा के बन रहे हैं योग. बिजनेस के सुधार में किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है.
वृषभ राशि- परिवार में सद्भाव रहेगा, नौकरी में होगी तरक्की. अफसरों से सहयोग मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आय में भी वृद्धि का योग है. शैक्षिक कार्यों में सुखद परिणाम मिलेंगे.
मिथुन राशि- पारिवारिक जीवन सुखमय होगा, कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी. सेहत के प्रति सचेत रहें. धार्मिक कार्यों में व्यस्त रह सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों का ट्रांसफर हो सकता है. खर्चे बढ़ने के भी योग हैं. वाहन के रखरखाव और वस्त्रादि पर खर्च बढ़ सकता है.
कर्क राशि- मन अशांत रहेगा, लेकिन आने वाले समय में स्थिति बेहतर होगी. परिवार का साथ मिलेगा. नौकरी में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा लेकिन ट्रांसफर के योग हैं. परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम पर जाने का योग हैं.