Margashirsha 2023 : हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष माह का काफी धार्मिक महत्व होता है. मार्गशीर्ष माह भगवान श्रीकृष्ण का अधिक प्रिय होता है. इस माह को अगहन माह के नाम से भी जानते हैं. कार्तिक माह के समाप्ति के दूसरे दिन मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो जाती है. यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह नौंवा महीना होता है. साल 2023 में मार्गशीर्ष माह की शुरुआत 28 नवंबर को हो रही है. मार्गशीर्ष माह में कुछ नियम का पालन करना काफी आवश्यक होता है.
1- यह माह भगवान श्रीकृष्ण को काफी अधिक प्रिय होता है. इस माह में पूजा करते समय 'ॐ दामोदराय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
2- इस माह में श्रीकृष्ण भगवान को प्रिय भगवत गीता, गजेंद्र मोक्ष और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए. इस माह में इनका पाठ करने से पापों का नाश होता है.
3- मार्ग शीर्ष माह में शंख का पूजन अत्यंत फलदाई होता है. शंख में गंगाजल डालकर रखें. अगले दिन इस जल को पूरे घर में छिड़क दें. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे घर में सुख और समृद्धि आती है.
4- इस पूरे माह भगवान विष्णु के चमत्कारी मंत्र 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करें.
5- इस पूरे माह भगवान श्रीहरि विष्णु को तुलसीदल अर्पित करें.
6- इस माह में कृं कृष्णाय नमः मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करने से संतान की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही कपूर जलाकर तुलसी मां की परिक्रमा करें. ऐसा करने से आपकी मनचाही मुराद पूरी हो जाएगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.