Friday Upay: शुक्रवार का दि देवी लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन माता को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत रखते हैं और विधि-विधान से पूजन करते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा से धन और वैभव की वृ्द्धि होती है. कुछ चीजों का दिन शुक्रवार के दिन करने से शुभता जीवन में आती है. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन कुछ चीजों का दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. शुक्र को धन, ऐश्वर्य, वैभव, और रोमांस का कारक माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है. शुक्र ग्रह की मजबूती से धन, यश और वैभव में वृद्धि होती है. शुक्रवार के दिन कुछ चीजों का दान करने से जीवन में धन संबंधी समस्याओं का अंत होता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.