menu-icon
India Daily

Shamli Road Accident: यूपी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को मारी जोरदार टक्कर, महिला की हुई मौत, पति की हालत गंभीर

Shamli Road Accident: शामली जिले के केरटू गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हुआ. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
रोड एक्सीडेंट
Courtesy: Grok AI

Shamli Road Accident: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा करनाल-मेरठ हाइवे पर झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े.

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 40 वर्षीय कुसुम के रूप में हुई है, जबकि उसका पति सुमैर गंभीर रूप से घायल है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया. सुमैर की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है.

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. झिंझाना थाने के एसएचओ वीरेंद्र कसाना ने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश में टीमें गठित की गई हैं. कुसुम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को घटना की सूचना दी गई है.

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग बताया गया है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि करनाल-मेरठ हाइवे पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन पर्याप्त पुलिस गश्त नहीं होने से दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ पा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि चालक की गिरफ्तारी के बाद ही हादसे की पूरी वजह स्पष्ट हो पाएगी.